Whatsapp
फोटोः अमर उजाला
विस्तार
साइबर हैकर्स किसी भी हद तक जा रहे हैं। अब अलीगढ़ के एसएसपी कलानिधि नैथानी के नाम से फर्जी व्हाट्सएप आईडी बनाकर लोगों से पैसे मांगे जा रहे हैं. साथ ही इंस्पेक्टर कोतवाली रामवकील के नाम से वाट्सएप आईडी बनाकर लोगों से पैसे मांगने के मैसेज भेजे जा रहे हैं. पुलिस अधिकारियों के संज्ञान में आने पर मामले में मामला दर्ज कर आरोपितों की तलाश शुरू कर दी गयी है. उसकी पहचान गैर प्रांत के साइबर हैकर के रूप में हुई है।
एसएसपी की फर्जी व्हाट्सएप आईडी बनाई
रविवार को पुलिस लाइन में इंस्पेक्टरों की भर्ती के लिए नियुक्ति पत्र बांटते एसएसपी कलानिधि नैथानी की फोटो लगाकर फर्जी व्हाट्सएप आईडी बनाई गई है. जिसमें 8001215236 मोबाइल नंबर का इस्तेमाल किया गया है। इसमें एसएसपी की फेसबुक आईडी से जुड़े उन फेसबुक मित्रों को संदेश भेजे जा रहे हैं, जिनके नंबर फेसबुक आईडी पर दर्ज हैं। उनसे जरूरत के नाम पर पैसे मांगे जा रहे हैं और कल तक लौटाने का आश्वासन दिया जा रहा है. दोपहर में जब इसकी जानकारी खुद एसएसपी को हुई तो वे सन्न रह गए।
इंस्पेक्टर की बनाई फर्जी व्हाट्सएप आईडी
इसी बीच इंस्पेक्टर कोतवाली रामवकील के लोगों के पास फर्जी वाट्सएप आईडी बनाकर पैसे मांगने के मैसेज पहुंच गए। उसकी आईडी पर मोबाइल नंबर 7718490234 का इस्तेमाल किया गया है। इन दोनों मामलों का संज्ञान लेते हुए साइबर सेल की टीम को लगाया गया।
राज्य से बाहर का व्यक्ति
साइबर जांच में एक ही व्यक्ति द्वारा दूसरे राज्य के इस काम को किए जाने की जानकारी मिली है। पुलिस प्रवक्ता के अनुसार मामले में केस दर्ज कर लिया गया है। आरोपी तक पहुंचने के लिए साइबर सेल की टीम को लगाया गया है। लोगों से अपील की गई है कि वे इस तरह के मैसेज से भ्रमित न हों। किसी भी तरह का लेन-देन न करें और जरूरत समझें तो पुलिस हेल्पलाइन नंबर पर सूचना दें।
Source link
Recent Comments