मंदिर के बाहर खंडित मूर्तियां
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
थाना गंगिरी के मलसाई मढ़ी गांव स्थित हनुमान मंदिर में रविवार की रात हनुमान, सीता-राम व लक्ष्मण की प्रतिमा को अज्ञात युवक ने तोड़कर मंदिर से बाहर फेंक दिया. अन्य चार मंदिरों में रखी मूर्तियों को भी तोड़ा गया है। सोमवार सुबह जब ग्रामीणों को मंदिर में खंडित मूर्तियां मिलीं तो गांव के लोग भड़क गए और हंगामा कर दिया। अलीगढ़-कासगंज मार्ग को दो बार जाम करने का प्रयास किया।
ग्रामीणों के हंगामे पर पहुंचकर सीओ चर्रा शुभेंदु सिंह व एसडीएम अतरौली महिमा सिंह ने ग्रामीणों को समझाया कि मंगलवार तक मंदिर में सभी खंडित मूर्तियों के स्थान पर नई मूर्तियां स्थापित कर दी जाएंगी. फिर पांच घंटे बाद ग्रामीण शांत हुए। मंदिर में रहने वाले साधु सुमेर मुनि ने बताया कि रविवार की रात वह एक गांव में गए थे, तभी शरारती युवक झांसे में आ गया. साधु की ओर से अज्ञात के खिलाफ मंदिर में मूर्तियां तोड़ने की तहरीर दी गई थी।
इंस्पेक्टर संजीव कुमार ने बताया कि मंदिर में हनुमानजी की जो बड़ी मूर्ति है, उसकी मरम्मत मैकेनिक से कराई जाएगी और लोगों को नई तीन मूर्तियां मंगवाने के लिए भेजा गया है. एसपी ग्रामीण पलाश बंसल ने बताया कि गांव निवासी उमेश पुत्र जान सिंह का रात में मंदिर के पुजारी से विवाद हो गया, जिसके बाद गुस्से में उसने मूर्तियों को क्षतिग्रस्त कर दिया. पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया है। तहरीर मिलते ही उचित कार्रवाई की जाएगी।
Source link
Recent Comments