Tuesday, May 30, 2023
spot_img

Aligarh News: पत्नी ने मांगी पति को किडनी देने की अनुमति, प्रशासन ने दी सहमति, अब होगा ट्रांसप्लांट – पत्नी ने मांगी पति को किडनी देने की अनुमति


किडनी प्रत्यारोपण
– फोटो: डेमो तस्वीर

विस्तार

अलीगढ़ में उनकी पत्नी नीतू गर्ग कस्बा जट्टारी के किडनी रोगी मनोज गर्ग को किडनी डोनेट कर सकेंगी. जल्द ही मेरठ के अस्पताल में किडनी ट्रांसप्लांट की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी। शुक्रवार को दंपती के आग्रह पर जिला स्तरीय कमेटी ने इस मामले में अपनी सहमति दे दी है.

कस्बा जट्टारी के 42 वर्षीय मनोज गर्ग की किडनी फेल हो गई है। उन्होंने मेरठ के नर्सिंग होम में डॉ. संदीप कुमार गर्ग से इलाज शुरू किया. जहां उन्हें किडनी ट्रांसप्लांट कराने की सलाह दी गई। परिवार की सहमति के बाद खुद मनोज की पत्नी नीतू गर्ग की ओर से किडनी डोनेट करने का निर्णय लिया गया। दंपती ने जिला प्रशासन को आवेदन दिया।

जिस पर डीएम ने एसडीएम खैर से रिपोर्ट तलब की। एसडीएम स्तर से रिपोर्ट मिलने के बाद मामले को स्वास्थ्य विभाग की जिला स्तरीय मानव अंग प्रत्यारोपण प्राधिकरण समिति के समक्ष रखा गया था. सीएमओ डॉ. नीरज त्यागी ने पांच सदस्यीय कमेटी का गठन किया, जिसमें सीएमएस मलखान सिंह, डॉ. नीता कुलश्रेष्ठ की अध्यक्षता में सेवानिवृत्त जिला जज धर्म सिंह राम, एसीएमओ डॉ. एमके माथुर, नगर प्रमुख डॉ. गौरव गुप्ता व शैक्षणिक संस्थान से डॉ. . नीता शामिल हैं।

इस कमेटी ने शुक्रवार को दंपती को जिला अस्पताल तलब किया। जहां सुनवाई के बाद तय हुआ कि दंपति को किडनी ट्रांसप्लांट की जरूरत है और यह बिना किसी लेन-देन के हो रहा था. इसके आधार पर कमेटी ने किडनी ट्रांसप्लांट की अनुमति दे दी है। इस कमेटी की बैठक में डीएमओ डॉ. राहुल कुलश्रेष्ठ भी मौजूद रहे.


Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments