Sunday, March 26, 2023
spot_img

अलीगढ : नो टेक परमिट नो पे टैक्स अब भी माल लदे ट्रैक्टर बन रहे हादसों का कारण


ट्रैक्टर ट्रॉली
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

सीएम योगी के आदेश के बाद भी जिले की सड़कों पर बिना कमर्शियल परमिट के ट्रैक्टर धड़ल्ले से दौड़ रहे हैं. वे बिना किसी बाधा के ईंट, सीमेंट, बालू, खाद आदि ले जा रहे हैं। इससे परिवहन विभाग को हर साल करोड़ों रुपये का नुकसान हो रहा है। इन ओवरलोड ट्रैक्टर-ट्रालियों के कारण सड़क हादसे हो रहे हैं। इसके साथ ही ट्रक संचालकों व ट्रांसपोर्टरों को भी नुकसान उठाना पड़ रहा है।

ट्रैक्टर ट्रॉलियों का उपयोग किसान खेती के लिए करते हैं, लेकिन अब इनका व्यापक रूप से व्यावसायिक गतिविधियों में उपयोग किया जा रहा है। सड़कों पर ईंट, बालू, गिट्टी, सीमेंट, बार आदि लेकर सैकड़ों ट्रैक्टर-ट्रॉलियां दौड़ती नजर आती हैं। इनमें से एक फीसदी के पास भी बिजनेस परमिट नहीं है। कृषि के लिए आरटीओ कार्यालय में कुल 5445 और व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए 137 ट्रैक्टर पंजीकृत हैं।

रेलवे रैक से माल ढोती ट्रैक्टर ट्रॉली

अलीगढ़ में जीटी रोड स्थित रेलवे के गोदाम से भी ट्रैक्टर ट्रॉलियां माल ढो रही हैं। बिना बिजनेस परमिट के रैक से सामान उठाकर एक जगह से दूसरी जगह ले जाते हैं और सरकार से करोड़ों रुपए के टैक्स की ठगी करते हैं। व्यापारी भी कम भाड़ा देने के लालच में इनसे माल की ढुलाई करते हैं। ट्रक ऑपरेटर यूनियन व ट्रक मालिकों ने इसकी शिकायत आरटीओ प्रवर्तन व रेल प्रशासन से भी की है। उनका कहना है कि बिना कमर्शियल परमिट के ट्रैक्टर मालिक कम किराए पर माल नहीं ढो सकते हैं. इससे ट्रक मालिकों को काफी नुकसान हो रहा है, राजस्व चुकाने के बाद भी उनकी कमाई ट्रैक्टर मालिक उठा ले जाते हैं.

सड़क दुर्घटनाओं को आमंत्रित करता है

ओवरलोड ट्रैक्टर ट्रॉली चालक सामान के साथ सवारियां भी ढो रहे हैं। आए दिन सड़क हादसों का कारण भी बन रहे हैं। एक आंकड़े के मुताबिक, एक साल में ट्रैक्टर-ट्रॉलियों से जुड़े दो दर्जन से ज्यादा हादसे हो चुके हैं। इनमें से ज्यादातर हादसे जीटी रोड पर हुए हैं।

मामला एक- नवंबर 2022 में ट्रैक्टर चालक रेलवे के गोदाम से खाद लेकर जीटी रोड की ओर आ रहा था। बरौला पुल के पास पहुंचते ही अचानक ओवरलोड ट्रॉली उठ गई और चालक पहिए के नीचे आ गया। जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

केस 2- पांच दिन पूर्व 22 फरवरी को सीमेंट लदा ट्रैक्टर सरसौल की नवनिर्मित पुलिया पर जा रहा था. ओवरलोडिंग के कारण ट्रॉली के पहिए पुलिया पर ही फंस गए। जिससे पुल फिर क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे में यात्री बाल-बाल बचे। करीब सात घंटे तक जाम लगा रहा।


Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments