Tuesday, May 30, 2023
spot_img

AMU: मेडिकल कॉलेज के सहायक तकनीशियन पर चाकू से हमला, हालत गंभीर, केस दर्ज – मेडिकल कॉलेज के सहायक तकनीशियन पर चाकू से हमला


एएमयू में मारपीट
फोटोः फाइल फोटो

विस्तार

एएमयू के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज (जेएनएमसी) में तैनात सहायक तकनीशियन पर मंगलवार को संविदा कर्मचारी ने हमला कर दिया। आरोप है कि चाकू मारकर वह गंभीर रूप से घायल हो गया। पीड़िता ने किसी तरह गैस प्लांट पर जाकर खुद को बचाया। गंभीर रूप से घायल होने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पीड़िता की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश की जा रही है.

सिविल लाइंस क्षेत्र के दोदपुर अमिनी मंजिल पान वाली कोठी निवासी हिलाल उजफर अमिनी ने कहा है कि वह जेएनएमसी में केयर टेकर विभाग में सहायक तकनीशियन के पद पर तैनात है. आरोप है कि यहां दिहाड़ी मजदूर के पद पर तैनात अयूब नाम के युवक ने दोपहर में उसके साथ हाथापाई करते हुए मारपीट कर दी. विरोध करने पर एक बाहरी व्यक्ति को बुलाकर लोहे के सरिये से पीटा और सिर, गर्दन, कमर आदि पर चाकू से वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया.

हिलाल उजफर अमिनी के मुताबिक, उसने किसी तरह भागकर गैस प्लांट में छुपकर अपनी जान बचाई. आरोप है कि इस साजिश में केयरटेकर भी शामिल है। सिविल लाइंस के प्रभारी निरीक्षक प्रवेश राणा ने बताया कि मामले में प्राप्त तहरीर के आधार पर पीड़िता की ओर से मामला दर्ज कर लिया गया है. आरोपी की तलाश की जा रही है। एएमयू के प्रॉक्टर प्रोफेसर वसीम अली ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है, दोषी पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.


Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments