Wednesday, November 29, 2023
spot_img

यूपी:गोरखपुर में धर्मशाला ओवरब्रिज पर बेकाबू डंपर ने कावंड़ियों को रौंदा


गोरखपुर में सड़क दुर्घटना
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में बड़ा हादसा हो गया है. धर्मशाला ओवरब्रिज पर रविवार की सुबह तीन बजे एक अनियंत्रित डंपर ने कांवरियों को रौंद दिया. हादसे में आकाश गुप्ता पुत्र राजकुमार गुप्ता की मौके पर ही मौत हो गई।

वहीं, हादसे के बाद 12 घायल लोगों को अस्पताल भेजा गया. हादसे से गुस्साए कावंड़ियों ने हंगामा भी किया. बाद में डीएम कृष्णा करुणेश, एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर मौके पर पहुंचे और सख्त कार्रवाई का आश्वासन देकर मामला शांत कराया।

जानकारी के मुताबिक, वे बड़हलगंज से जल भरकर पिपराइच जा रहे थे. इस दौरान अनियंत्रित डंपर से टकराकर घायल हुए कांवरिया अंशू गुप्ता, सूरज गुप्ता, अमन कुमार, नन्हे भारती, विकास कुमार, राजू, अमन कन्नौजिया, नीरज, शिवम गुप्ता, अजय सहनी, विवेक सहनी, आकाश सहनी को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।

धर्मशाला ओवरब्रिज पर रविवार की सुबह तीन बजे एक अनियंत्रित डंपर ने कांवरियों को रौंद दिया. हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि 12 लोग घायल हो गए, घायलों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया।


Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments