सुदेश्वर राजभर (60)
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
यूपी के मऊ जिले में आवारा जानवरों को पकड़कर गौशालाओं में भेजने के लिए ठोस कदम नहीं उठाए जा रहे हैं. हलधरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत मधैली बढ़नपुरा में बुधवार की देर शाम घर के बाहर बैठे एक बुजुर्ग पर छुट्टा जानवर ने हमला कर दिया। इससे बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गए। देर रात इलाज के दौरान मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
ग्राम पंचायत मधैली बढ़नपुरा के बसारिखपुर पुरवा निवासी सुदेश्वर राजभर (60) बुधवार की शाम अपने घर के बाहर कुर्सी पर बैठे थे। तभी कई दिनों से गांव में घूम रहा एक छुट्टा जानवर उसके घर के सामने पहुंच गया। पेड़ में सींग मारने लगा। जब सुदेश्वर ने उसे भगाने की कोशिश की तो उसने उस पर हमला कर दिया. किसान को उठाकर पटक दिया। आसपास के लोगों ने जब यह देखा तो उसे बचाने के लिए दौड़े।
ये भी पढ़ें: सड़क पार कर रहे वृद्ध को बेकाबू बाइक ने मारी टक्कर, अस्पताल पहुंचने से पहले ही हो गई मौत
लोग घायल किसान को लेकर रतनपुरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गए। जहां देर रात किसान की मौत हो गई। सुदेश्वर का बेटा गुड्डु दिल्ली में था, हादसे की खबर के बाद वह गांव के लिए रवाना हो गया. घटना से उनकी पत्नी पियरिया देवी व अन्य सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल था. छुट्टा जानवर पिछले कई दिनों से गांव में घूम रहा था। आवारा जानवर के हमले से सुदेश्वर की मौत के बाद लोगों में भय का माहौल है.
Source link
Recent Comments