Saturday, June 3, 2023
spot_img

बलिया हादसाः घरेलू कलह से तंग आकर युवक ने की खुदकुशी, फंदे पर लटका मिला था शव


मृतक पवन माली
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

बलिया के दोकटी थाना क्षेत्र के हृदयपुर गांव के एक युवक ने घरेलू विवाद के चलते रविवार की शाम फांसी लगाकर अपनी आपबीती समाप्त कर ली. सूचना पर लालगंज पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अंतिम परीक्षण के लिए भेज दिया।

इसे भी पढ़ें- बलिया हादसा : पिकअप व बाइक की टक्कर में बाइक सवार की मौत, एक अन्य घायल

दोकती थाना क्षेत्र के हृदयपुर गांव निवासी पवन माली (25) पुत्र मो. शंभुनाथ माली बाहर रहकर प्राइवेट नौकरी करता था। करीब 20-25 दिन से अपने गांव आया हुआ था। रविवार को उसने अपने कमरे में पंखे से कपड़ा बांधकर फांसी लगा ली। काफी देर तक कमरा बंद रहने के बाद जब पत्नी ने दरवाजा खोलना चाहा तो दरवाजा बंद था। लेकिन पड़ोसियों के आने के बाद किसी तरह दरवाजा खोला गया। पवन को पंखे के फंदे से लटका देखा। सांसे थम चुकी थी। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अंतिम परीक्षण के लिए भिजवाया। चौकी प्रभारी लालगंज परमानंद त्रिपाठी ने बताया कि प्रथम दृष्टया युवक के फांसी लगाने का मामला लग रहा है. कारण पारिवारिक कलह लग रहा है। पवन की पत्नी, दो बेटे और एक बेटी का रो-रोकर बुरा हाल है।


Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments