Saturday, June 3, 2023
spot_img

Basti Nikay Chunav Result: एमएससी की छात्रा गुंजन बनी बस्ती में सबसे कम उम्र की पार्षद, एसपी ने जताया भरोसा – Basti Nikay Chunav Result एमएससी की छात्रा गुंजन बनी सबसे कम उम्र की पार्षद बस्ती में



सपा सदस्य एमएससी की छात्रा गुंजन।
फोटोः अमर उजाला।

विस्तार

बस्ती जिले के नगर पंचायत चुनाव में रुधौली नगर पंचायत के वार्ड नंबर तीन लोहिया नगर वार्ड से एमएससी की छात्रा गुंजन ने जीत दर्ज की है. वह जिले की सबसे कम उम्र की सदस्य बन गई हैं। गुंजन को कुल 183 मत मिले जबकि चंपा देवी 96 मत पाकर दूसरे स्थान पर रहीं। गुंजन कहती हैं कि उनके वार्ड में सड़क और नालियों की तमाम बुनियादी समस्याएं थीं.

इसको लेकर उन्होंने कई नेताओं से आग्रह किया। सबने उसकी बातों को अनसुना कर दिया। जिसके बाद गुंजन ने खुद पहल की और लोकतांत्रिक तरीके से खुद ही समस्या का समाधान निकालने का फैसला किया. समाजवादी पार्टी ने उनका हौसला बढ़ाया और उन्हें पार्टी का टिकट दिया। बाकी काम वार्ड के मतदाताओं ने जिताकर पूरा किया। पार्षद बनने के बाद गुंजन ने बताया कि सबसे पहले वह मूलभूत सुविधाओं को बेहतर बनाने पर ध्यान देंगी.

इसे भी पढ़ें: बस्ती की तीन नगर पंचायतों में खिला कमल, इस सीट पर हैट्रिक

गुंजन की मां आंगनबाड़ी कार्यकर्ता हैं जबकि पिता मऊ में उपभोक्ता फोरम में कार्यरत हैं. बातचीत में गुंजन ने बताया कि उन्हें अपने मामा पूर्व मंत्री रामकरण आर्य से राजनीति में आने की प्रेरणा मिली. कहा कि इस बार वार्ड एससी महिला सीट के लिए आरक्षित था, तभी उनके मन में चुनाव लड़ने का विचार आया। कहा कि राजनीति के साथ-साथ आगे की पढ़ाई भी जारी रहेगी।


Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments