सर्वजीत तिवारी
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
जौनपुर के पुरेस्वा गांव में तालाब किनारे झाडी में गुरुवार की सुबह एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई. सिर पर धारदार हथियार से वार कर उसकी हत्या की गई। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। मृतक के जेब से मिले आधार कार्ड से उसकी पहचान प्रयागराज जिले के सरायममारेज थाना क्षेत्र के बैरहना पटैया गांव निवासी सर्वजीत तिवारी (36) के रूप में हुई है.
परिजनों को सूचना देने के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटनास्थल के पास सर्वजीत की बाइक मिली है। मौके पर पहुंचे परिजनों ने बताया कि सर्वजीत बुधवार की शाम बाइक से भदोही के गांव नागमलपुर में बारात के लिए निकला था. रात में जब वह घर नहीं लौटा तो परिजनों ने फोन करना शुरू किया तो उसका मोबाइल बंद मिला।
पुरेस्वा के ग्रामीणों के मुताबिक सुबह जब वे तालाब के पास गए तो देखा कि बाइक गिर गई है. वहां पहुंचने पर युवक की लाश झाड़ी में पड़ी नजर आई। सूचना मिलते ही मौके पर भीड़ लग गई। ग्रामीणों की सूचना पर एसओ दिनेश कुमार, एसआई राजकुमार यादव पहुंचे और शव को कब्जे में ले लिया।
Source link
Recent Comments