बुलंदशहर हत्याकांड
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बुलंदशहर जिले के नगर कोतवाली क्षेत्र के मधुबन मैरिज होम में डीजे पर डांस को लेकर हुए विवाद में बीच-बचाव करने पहुंचे युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी. मामले में नगर कोतवाली पुलिस ने चार लोगों को हिरासत में लिया है।
बुधवार की रात मधुबन मैरिज होम में एक बारात आई थी, इस दौरान डीजे पर डांस चल रहा था, डीजे पर डांस को लेकर कुछ युवकों में कहासुनी हो गई. देखते ही देखते आपस में मारपीट शुरू हो गई। बीच-बचाव करने आए ज्ञान लोक कॉलोनी निवासी अजय कुमार को आरोपितों ने पीटना शुरू कर दिया।
जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची नगर कोतवाली पुलिस ने चार लोगों को हिरासत में ले लिया है. कोतवाली प्रभारी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.
Source link
Recent Comments