पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
स्थायी लोक अदालत ने वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के कुलपति, कुलपति व परीक्षा नियंत्रक के खिलाफ शिकायत दर्ज कर नोटिस जारी किया है. मामले की अगली सुनवाई 30 जून को होगी।
जानकारी के अनुसार नेवढ़िया थाना क्षेत्र के सरैया गांव निवासी भारती जिलादार ने कुलाधिपति, कुलपति व परीक्षा नियंत्रक के खिलाफ तहरीर दी और बताया कि उसने वाराणसी के बलदेव पीजी कॉलेज से बीएससी पास की है. तब कॉलेज पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर से संबद्ध था।
मार्किंग में गड़बड़ी हुई है। इसके लिए कॉलेज के प्राचार्य और विवि के अधिकारियों ने चक्कर लगाया, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। नौकरी के लिए जहां भी मार्कशीट का इस्तेमाल होता है, उसे फर्जी बताया जाता है। इससे भविष्य दांव पर लगा है। स्थायी लोक अदालत ने इसका संज्ञान लेते हुए परिवाद दायर कर नोटिस जारी किया है।
इसे भी पढ़ें: अग्निवीर भर्ती लिखित परीक्षा का परिणाम घोषित, मिलिट्री पुलिस के लिए 240 बेटियों ने किया मुकाबला
Source link
Recent Comments