Sunday, December 10, 2023
spot_img

सिपाही की बेवफाई: फेसबुक पर दोस्त से की कोर्ट मैरिज, गर्भवती बताकर बिना बताए गायब – गर्भवती होने की बात बताए बिना पहुंच गई अलीगढ़


पुलिस प्रतीकात्मक
फोटो: अमर उजाला।

विस्तार


अलीगढ़ निवासी सिपाही दीपक कुमार की बेवफाई से तंग आकर उसकी पत्नी बसंती ने भरण-पोषण के लिए कोर्ट में केस दायर किया है। विवाहिता के मुताबिक पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला तो दर्ज कर लिया है, लेकिन कार्रवाई नहीं कर रही है.

उत्तरी त्रिपुरा के रानीबाड़ी की बसंती कर्मकार की बेटी सुजोई कर्मकार के मुताबिक वर्ष 2020 में फेसबुक के माध्यम से उसकी दोस्ती नगला कुंजी थाना गोंडा, अलीगढ़ निवासी दीपक कुमार से हुई। सात माह पहले दीपक ने त्रिपुरा आकर उससे कोर्ट मैरिज कर ली। सिपाही पद पर तैनात दीपक की तैनाती पुलिस लाइन में है।

दीपक उसे सदर कोतवाली के ओसा स्थित किराये के कमरे में रखने लगा था। दो जुलाई को जब उसे पता चला कि बसंती गर्भवती है तो वह उसे बताए बिना ही अलीगढ़ चला गया। दीपक की मां ने उसे पांच लाख लेकर त्रिपुरा लौटने की धमकी दी। आरोपी दीपक के खिलाफ सदर कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया।

बसंती का कहना है कि एसपी ब्रिजेश कुमार ने उनके लिए सरकारी आवास और भोजन की व्यवस्था की है, लेकिन गर्भ में पल रहे बच्चे की देखभाल के लिए सिपाही को पैसे नहीं दिये जा रहे हैं. शुक्रवार को उन्होंने भरण-पोषण के लिए मुकदमा दायर किया है। इंस्पेक्टर मंझनपुर संतोष शर्मा का कहना है कि दीपक को बुलाया गया है। विवेचना के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।


Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments