कंट्रोल रूम के बाहर नारेबाजी करते कर्मचारी
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
शनिवार को उत्तर पूर्व रेलवे वाराणसी मंडल के कंट्रोल रूम में मंडल संचालन प्रबंधक व मुख्य नियंत्रक के बीच विवाद हो गया. संभागीय संचालन प्रबंधक के रवैये से खफा कर्मियों ने कंट्रोल रूम का घेराव किया. सुबह 9.30 से 10.25 बजे तक सभी कर्मचारी कार्य से अनुपस्थित रहे। इस दौरान 55 मिनट तक कई ट्रेनें इधर-उधर खड़ी रहीं।
इस सूचना से विभाग में हड़कंप मच गया। उच्चाधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद सभी कर्मचारी शांत हुए और काम पर लौटे। आरोप है कि संभागीय परिचालन प्रबंधक सुबह मुख्य नियंत्रक (माल) से ट्रेनों की पोजीशन ले रहे थे. मुख्य नियंत्रक का आरोप है कि संभागीय संचालन प्रबंधक ने उनके साथ अभद्र व्यवहार किया और गाली-गलौज की.
कंट्रोलर के साथ बदसलूकी की सूचना मिलते ही सभी कंट्रोलर आक्रोशित हो गये और नारेबाजी करते हुए कार्यालय से बाहर निकल गये. इस दौरान कई ट्रेनें रुकी रहीं। इस बीच एनई रेलवे मेंस कांग्रेस के अध्यक्ष मनोज कुमार, पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के अध्यक्ष अरविंद कुमार, एनई रेलवे मजदूर यूनियन के मंडल मंत्री एनबी सिंह पहुंचे और कर्मचारी के साथ हुए दुर्व्यवहार की शिकायत उच्चाधिकारियों से की.
Source link
Recent Comments