Sunday, June 4, 2023
spot_img

Farrukhabad Nikay Chunav : सादगी में लौटे मतदाता, हुए उग्र, आजाद नगर के पार्षद चलाते हैं चाय की दुकान


कमलगंज कस्बे के रेलवे रोड पर ग्राहकों को चाय परोसते नवनिर्वाचित पार्षद सुभाष शर्मा
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

फर्रुखाबाद जिले के कमालगंज में हुए नगर पंचायत चुनाव में कुछ वार्डों में नतीजे चौंकाने वाले रहे. सदस्य पद के प्रत्याशी की सादगी से मतदाता प्रभावित हुए। भारी भरकम प्रत्याशी की जगह आम प्रत्याशियों की झोली उन्होंने वोटों से भर दी। आजाद नगर वार्ड से चुनाव जीते सुभाष चंद्र उर्फ ​​ढोलकिया चाय की दुकान के पास से गुजरने वाले रेलवे रोड पर प्रखंड कार्यालय के पास रहते हैं.

वह पास की दुकानों और दफ्तरों में केतली ले जाकर भी चाय पिलाते हैं। रामलीला के दौरान चौराहे पर हनुमान-अंगद द्वारा की जाने वाली आरती के दौरान मुफ्त ढोलक बजती है। इसलिए उनका नाम ढोलकिया भी पड़ गया। उन्हें अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी से 126 मत अधिक मिले। इस वार्ड से उन्होंने दो पूर्व पार्षदों को हराकर सफलता का परचम लहराया. बबली के पति बंटू पेंटर किदवई नगर वार्ड से पार्षद बने हैं. उन्हें अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी से लगभग तीन गुना वोट मिले। जवाहर नगर से निर्वाचित न्यामत खान के बेटे इजात मंसूरी पपी (टोस्ट) बेचते हैं। सर्दियों में वह सूत बेचने और रजाइयां भरने का काम करता है।


Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments