जीआरपी सैनिक की सांकेतिक तस्वीर
फोटोः अमर उजाला
विस्तार
हावड़ा-दिल्ली रूट के व्यस्त पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेलवे (पीडीडीयू नगर) स्टेशन पर एक यात्री से पैसे छीनने के आरोपी जीआरपी के चार कांस्टेबल फरार हैं. उसकी तलाश जारी है। दूसरी ओर बैंक खाते में पैसे डालने वाले पवन पांडेय को जीआरपी ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. आरक्षकों की गिरफ्तारी और पूछताछ से स्टेशन पर जीआरपी के काम का पर्दाफाश हो जाएगा। शुक्रवार को जीआरपी के चार सिपाहियों के खिलाफ यात्री से पैसे छीनने का मामला दर्ज किया गया है. एसपी ने चारों आरक्षकों को भी निलंबित कर दिया है।
21 फरवरी की रात पीडीडीयू नगर रेलवे स्टेशन पर सियालदह-जम्मू तवी एक्सप्रेस ट्रेन के जनरल कोच में सफर कर रहे झारखंड के हंटरगंज चतरा निवासी मिथलेश कुमार और उसके दोस्त धर्मेंद्र को जीआरपी के जवानों ने उतार दिया. दोनों को दूसरे प्लेटफॉर्म पर खड़ी पैसेंजर ट्रेन के पास ले गए। मारपीट कर पैसे की मांग की।
99 हजार रुपये लेकर चले गए
उसने प्रयागराज निवासी पवन पांडेय को 99 हजार रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर किए तो दोनों को छोड़ दिया गया। शिकायत मिलने पर एडीजी ए सतीश गणेश ने मामले की जांच कराई। एसपी जीआरपी अष्टभुजा सिंह व सीओ कुणार प्रभात सिंह ने मामले की जांच की.
Source link
Recent Comments