प्रेस कांफ्रेंस करते दिनेश लाल यादव निरहुआ
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
आजमगढ़ से बीजेपी सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ सोमवार को मीडियाकर्मियों पर भड़क गए. सरकार के खिलाफ सवाल पूछने वाले पत्रकारों को उन्होंने बस सपा का प्रतिनिधि बताया। महंगाई और भ्रष्टाचार से जुड़े सवाल पूछने पर सांसद निरहुआ भड़क गए।
दरअसल, सोमवार को आजमगढ़ बीजेपी कार्यालय में बजट पर चर्चा के लिए सांसद का कार्यक्रम था. इस दौरान सांसद निरहुआ ने पत्रकार वार्ता को संबोधित किया. उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार और प्रदेश की योगी सरकार के बजट को जनहितकारी बताते हुए अपनी पूरी बात रखी. इसके बाद मीडियाकर्मियों ने सवाल पूछना शुरू कर दिया।
जब एक पत्रकार ने कहा कि बजट में महंगाई को नियंत्रित करने की कोई व्यवस्था नहीं है तो सांसद उखड़ गए। उन्होंने मीडियाकर्मी को समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधि तक बता दिया। उन्होंने कहा कि आजमगढ़ एयरपोर्ट से जल्द ही फ्लाइट शुरू होने वाली है। इसके लिए लाइसेंस मिल गया है। जल्द ही दिल्ली से टीम निरीक्षण के लिए आने वाली है।
Source link
Recent Comments