कैंट थाने का आरोपित गैंगस्टर।
फोटोः अमर उजाला।
विस्तार
गोरखपुर जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों से 24 बदमाशों के खिलाफ गैंगेस्टर के मामले दर्ज हैं. कैंट, खोराबार और बेलीपार पुलिस ने लूट, डकैती, हत्या जैसे जघन्य अपराधों में शामिल बदमाशों को आरोपी बनाया है। इनमें से कई बदमाश फिलहाल जमानत पर बाहर हैं, जिनकी तलाश पुलिस ने एक बार फिर से शुरू कर दी है.
कैंट पुलिस ने सामूहिक दुष्कर्म करने वाले आठ बदमाशों के खिलाफ गैंगेस्टर का मामला दर्ज किया है। बदमाशों ने 2021 में रामगढ़ताल क्षेत्र के रुस्तमपुर ढाले में 64 लाख रुपये की लूट कर सनसनी फैला दी थी। इसके बाद चार अप्रैल 2022 को कैंट क्षेत्र के बलदेवा प्लाजा से 4.60 लाख रुपये की लूट की गई थी।
पुलिस ने गिरोह में शामिल मनोज चौहान, मारुति नंदन, मोहरीपुर निवासी मनोज सहरी, चिलुआताल, राजकुमार, सुनील चौहान, मनोज साहनी उर्फ टमाटर, वीरेंद्र कसौधन, जंगल बेनी निवासी अजीत मिश्रा उर्फ सोनू बाबू के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया. गिरोह का सरगना मनोज चौहान है, उसके खिलाफ 15 मुकदमे दर्ज हैं।
Source link
Recent Comments