ग़ाज़ीपुर न्यूज़: नहाते समय गंगा में पैर फिसलने से किशोर डूबा, 24 घंटे बाद मिला शव, मचा हड़कंप
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
भांवरकोल थाना क्षेत्र के शेरपुर घाट पर स्नान करते समय पैर फिसलने से गंगा में डूबे किशोर का शव 24 घंटे बाद शनिवार की सुबह मिला। शव पानी से बाहर आते ही परिजनों के रोने-चिल्लाने से चीख-पुकार मच गयी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
ये भी पढ़ें- सर्व सेवा संघ: भवन की जमीन से अतिक्रमण हटाने पहुंची रेलवे पुलिस की टीम, विरोध कर रहे लोग हिरासत में
शेरपुर कला गांव निवासी कृष्णा गुप्ता शुक्रवार सुबह आठ बजे गंगा स्नान के लिए शेरपुर पक्का घाट पर गए थे। नहाते समय उसका पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में डूबने लगा। यह देख वहां मौजूद नाविक ने उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हो सका. जब तक घाट पर मौजूद लोग कुछ समझ पाते किशोर गहरे पानी में डूब चुका था। पुलिस तीन गोताखोरों की मदद से देर शाम तक तलाश करती रही, लेकिन कुछ पता नहीं चल सका। इधर, परिजन व गांव के लोग रात भर गंगा घाट पर किशोर की तलाश में जुटे रहे. दूसरे दिन सुबह ग्रामीणों ने नाव के सहारे किशोर की खोजबीन शुरू की, काफी देर बाद जहां किशोर डूबा था, उसका शव उतराता मिला. ग्रामीणों ने शव को पानी से बाहर निकाला और पुलिस को सूचना दी. थानाध्यक्ष सत्येन्द्र कुमार राय ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
Source link
Recent Comments