Tuesday, May 30, 2023
spot_img

गोरखपुर निकाय चुनाव परिणाम: पहले चरण में भाजपा आगे, निर्दलीयों का भी अच्छा प्रदर्शन – उप निकाय चुनाव 2023 गोरखपुर चुनाव मतगणना परिणाम



गोरखपुर निकाय चुनाव
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

नगर निगम गोरखपुर के लिए सुबह आठ बजे से शुरू हुई मतगणना में भाजपा प्रत्याशी मंगलेश 26 हजार से अधिक मतों से आगे चल रहे हैं. करीब 40 वार्डों के पार्षद पद के नतीजे आ गए हैं। सपा दूसरे नंबर पर रही और निर्दलीय प्रत्याशियों का प्रदर्शन भी अच्छा रहा। माना जा रहा है कि बीजेपी बोर्ड बनाने के लिए जरूरी आंकड़ा छू सकती है. मेयर के लिए करीब 34 राउंड की गिनती होनी है।

इसे भी पढ़ें: गोरखपुर निकाय चुनाव में सपा और निर्दल का खुला खाता, मेयर पद पर भाजपा आगे

सातवें राउंड तक बीजेपी के मंगलेश को 67,569 वोट, सपा के काजल निषाद को 40,833, बसपा के नवल किशोर नैथानी को 9,283, कांग्रेस के नवीन सिन्हा को 3229 और आप के रमेश शर्मा को 1687 वोट मिले हैं. वार्ड नंबर 27 से बीजेपी के पवन सिंह विशीन, वार्ड नंबर 8 से बीजेपी की सरोज देवी, वार्ड नंबर 2 से बीजेपी की बाला देवी, वार्ड नंबर 8 से बीजेपी से सरोज पासवान, वार्ड नंबर 25 से बीजेपी से रणंजय सिंह जुगनू, वार्ड नंबर 68 से बीजेपी से श्रवण पटेल, बीजेपी से मनोज निषाद वार्ड 67, वार्ड 70 से धर्मेंद्र सिंह, वार्ड 66 से भाजपा की आरती सिंह, वार्ड 21 से भाजपा की रामगति निषाद, वार्ड 65 से आनंद वर्धन, वार्ड 5 से भाजपा के मुस्लिम प्रत्याशी हकीबुल निशा जीते हैं. इसी तरह वार्ड नंबर 61 से सपा प्रत्याशी साहब अंसारी, वार्ड 63 से सपा के मोहम्मद दिलशाद, बेतियाहाता वार्ड से विश्वजीत त्रिपाठी, वार्ड 23 से सपा के चंद्रभान, वार्ड 44 से बिजेंद्र अग्रहरी, वार्ड 49 से सबिहा खातून, 28 से रमेश यादव ने प्रत्याशी बनाया है. जीत गया। . इसी तरह वार्ड 64 से कांग्रेस के अजय यादव, निरदल से छठी लाल, वार्ड 62 से निर्दल समद गुफरान, वार्ड 30 से शबीना, वार्ड 10 से संतोष चौहान जीते हैं. दूसरे चरण में शेष 40 वार्डों की मतगणना शुरू होने जा रही है।


Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments