वंदना लूट का शिकार हो गई।
फोटोः अमर उजाला।
विस्तार
गोरखपुर जिले के गुलरिहा थाना क्षेत्र के बरगढ़ी में रविवार रात 8 बजे बाइक सवार बदमाशों ने भाई के साथ जा रही महिला से पर्स लूट लिया. बदमाशों का पीछा करते हुए पीड़ित के भाई की बाइक सड़क किनारे बालू में फिसल गई, जिससे वह घायल हो गया। उसे मेडिकल कॉलेज ले जाया गया।
जानकारी के अनुसार महराजगंज के श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के नटवा जंगल निवासी वंदना रविवार को गुलरिहा थाना क्षेत्र के बुड़ाडीह स्थित अपने मायके आई हुई थी. रात करीब आठ बजे वह भाई इंद्रकेश के साथ बाइक पर सवार होकर ससुराल जा रही थी।
अभी वह गोरखपुर-महराजगंज फोरलेन स्थित बरगढ़ी पहुंची ही थी कि पीछे से आ रहे बाइक सवार बदमाशों ने महिला से पर्स लूट लिया और फरार हो गए. पर्स में पांच हजार कैश के साथ ही एटीएम कार्ड, दो मंगलसूत्र, मोबाइल फोन व अन्य दस्तावेज थे।
घटना के बाद बाइक चला रहे इंद्रकेश ने अपनी बहन को छोड़ दिया और बदमाशों का पीछा करने लगा। वह कुछ दूर ही गया था कि फोरलेन के किनारे फेंकी गई रेत में फंस गया। इससे वह घायल हो गया। उधर, घटना की जानकारी किसी ने पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को मेडिकल कॉलेज पहुंचाया।
प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार पांडेय ने बताया कि बदमाशों का पीछा करने के दौरान महिला का भाई घायल हो गया. मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है। घटना की जांच की जा रही है।
Source link
Recent Comments