स्वर्गीय जितेंद्र यादव।
फोटोः अमर उजाला।
विस्तार
गोरखपुर जिले के उरुवा बाजार क्षेत्र के तुर्कवालिया गांव में रविवार की सुबह बांस के पेड़ से जितेंद्र यादव (21) का शव लटका मिला. उसके दोनों पैर जमीन पर टिके होने के कारण आत्महत्या की बात किसी को हजम नहीं हो रही थी। मौत का कारण जानने के लिए पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। उधर, परिजनों ने भी हत्या की आशंका जताते हुए तहरीर दी है।
जानकारी के अनुसार सीकरीगंज के गांव मुसरद निवासी जितेंद्र शनिवार को घर से यह कहकर निकला था कि वह अपने दोस्त की बर्थडे पार्टी में जा रहा है. लेकिन, रात को घर नहीं लौटा। परिजन उसकी तलाश कर रहे थे, इसी बीच उसका शव पास के गांव तुर्कवालिया में बांस के पेड़ से लटका मिला।
उसके चाचा गिरिजेश का घर गांव में ही है। उन्होंने शव की शिनाख्त कर परिजनों को सूचना दी। परिजन भी मौके पर पहुंच गए। जांच के दौरान पुलिस को जितेंद्र के पास से एक सिंदूर की डिब्बी, दो मोबाइल फोन मिले।
Source link
Recent Comments