प्रतीकात्मक चित्र।
– फोटो: iStock
विस्तार
गोरखपुर जिले के गुलरिहा इलाके में महाकाल ग्रुप की दो घटनाएं सामने आने के बाद पुलिस ने इनकी तलाश के लिए साइबर एक्सपर्ट को भी लगाया है. पुलिस समूह के बारे में पूरी जानकारी जुटाने और कार्रवाई करने का प्रयास कर रही है। पुलिस ने दर्ज मामले में दोनों आरोपियों को तो उठा लिया है, लेकिन अभी तक उनके मोबाइल फोन से गिरोह के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है. बताया जा रहा है कि इन लोगों को ग्रुप से ही डिलीट कर दिया गया है.
जानकारी के अनुसार महाकाल ग्रुप से जुड़े लोगों के खिलाफ गुलरिहा थाने में दो मामले दर्ज हैं. जैनपुर ग्राम प्रधान वाजिद अली की तहरीर पर मामला दर्ज किया गया है। दूसरा मामला गुलरिहा के जंगल डुमरी नंबर एक के तेतरिया टोला निवासी राममिलन की तहरीर पर है। दोनों घटनाओं में महाकाल समूह का जिक्र है।
प्रधान का आरोप है कि गांव के रामनरेश का पुत्र महाकाल गुट का सदस्य है और उसने दोस्तों के साथ घर पर चढ़कर जान से मारने की धमकी दी थी. जबकि राममिलन का आरोप है कि शनिवार की शाम करीब पांच बजे वह खापड़ावा चौराहे से बाइक से घर जा रहा था. इसी बीच विपरीत दिशा से तेज रफ्तार मैजिक से आ रहे चालक रोशन यादव ने बाइक में टक्कर मार दी। साथ ही मैजिक की तेज रफ्तार पर कमेंट भी किया। इस पर चालक विवाद करने लगा।
इसे भी पढ़ें: छोटी उम्र में हुआ प्यार का असर, आधी रात को युवक के घर पहुंची 13 साल की लड़की, कहा- मैं तुमसे ही शादी करूंगी
Source link
Recent Comments