Monday, March 27, 2023
spot_img

हरदोई : दूल्हे ने शराबी को दी गाली, दुल्हन बोली- इस शराबी लड़के से नहीं करूंगी शादी, बारात लौटी


कोड चित्र
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार

हरदोई जिले के पिहानी में बाराती-जनाती पक्ष शराब पीने और खाने की व्यवस्था में कमी पाए जाने पर आपस में भिड़ गए. मारपीट होता देख शराबी दूल्हा गाली-गलौज करने लगा। दूल्हे को शराब के नशे में देख दुल्हन के वेश में बैठी लड़की ने शादी से इनकार कर दिया। बारात को बिना दुल्हन के लौटना पड़ा।

कस्बे के मोहल्ला नगर निवासी कमलेश की पुत्री पूजा की शादी खीरी जिले के पसिगवां थाना क्षेत्र के नयागांव निवासी आशीष पुत्र कमलेश के साथ तय हुई थी. नौ फरवरी की रात तय तिथि पर बारात पहुंची। द्वाराचार के बाद भोजन करते समय एक बाराती दीपू ने भोजन की व्यवस्था न होने पर टिप्पणी की। वधू पक्ष ने जब स्पष्टीकरण देना चाहा तो दीपू नशे की हालत में सभी को गालियां देने लगा। नौबत मारपीट तक पहुंच गई। यह सब देख मंडप पर बैठा दूल्हा उठ खड़ा हुआ। दूल्हा बने आशीष ने भी लगातार गालियां देनी शुरू कर दी।


Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments