Saturday, June 3, 2023
spot_img

Hathras News: दो केंद्रों पर नीट की परीक्षा में शामिल हुए 796 अभ्यर्थी, परीक्षा में 16 रहे अनुपस्थित


नीट की परीक्षा देने के बाद पास हुए अभ्यर्थी
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

रविवार को हाथरस जिले के दो परीक्षा केंद्रों पर नीट में 796 परीक्षार्थी शामिल हुए। 16 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए परीक्षा कराई गई।

जिले के दो केंद्रों पर 812 अभ्यर्थियों की परीक्षा होनी थी। अलीगढ़ रोड स्थित बीएलएस इंटरनेशनल स्कूल में 559 और आगरा रोड स्थित सेकरिया सुशीला देवी पब्लिक स्कूल में 237 परीक्षार्थी शामिल हुए। परीक्षार्थियों को हाथ सेनेटाइज करने और मास्क लगाने के बाद ही अंदर जाने दिया गया।

मैंने परीक्षा की तैयारी पहले ही कर ली थी। परीक्षा अच्छी गई। बाकी नतीजा बताएंगे। प्रगति गौतम, परीक्षार्थी

परीक्षा अच्छी गई। मुझे यकीन है कि नंबर जरूर आएगा। देखते हैं रिजल्ट में क्या होता है। – दिशु, परीक्षार्थी

परीक्षा की तैयारी में खूब मेहनत की। इस हिसाब से परीक्षा भी अच्छे से हुई है। मुझे यकीन है कि मुझे अच्छी रैंक मिलेगी। – सगुन वार्ष्णेय, परीक्षार्थी


Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments