यूपी रोडवेज
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
हाथरस में होली को लेकर रोडवेज ने तैयारी शुरू कर दी है। इस बार होली से चार दिन पहले बसों का अतिरिक्त संचालन शुरू हो जाएगा। चालक व परिचालकों के अवकाश पर रोक लगा दी गई है। ज्यादातर बसें दिल्ली रूट पर चलाई जाएंगी।
उल्लेखनीय है कि हाथरस में 71 बसें हैं। वर्तमान में ये बसें स्थानीय और लंबे रूटों पर चल रही हैं। होली पर यात्रियों को राहत देने और आमदनी का ग्राफ बढ़ाने के लिए रोडवेज ने तैयारी शुरू कर दी है. होली के चार दिन पहले होली प्रोत्साहन योजना लागू की जाएगी। इस दौरान परिचालकों के अवकाश पर वाहन चालक पूरी तरह बंद रहेंगे।
होली पर लोकल रूटों पर चलेंगी बसें
अतिरिक्त बसें चलाने वालों को पुरस्कार राशि भी दी जाएगी। होली के दिन लोकल रूटों पर बसें चलाई जाएंगी। ताकि यात्रियों को किसी परेशानी का सामना न करना पड़े। इस मामले में आरएम सतेंद्र वर्मा का कहना है कि अगर होली प्रोत्साहन योजना आती है तो चार दिन पहले आएगी. इस दौरान अधिक से अधिक संख्या में बसों का संचालन किया जाएगा। महोत्सव की तैयारियां तेज गति से की जा रही है।
Source link
Recent Comments