आनंद फायरिंग
विस्तार
सहपऊ कस्बे में शुक्रवार की रात बारात के दौरान हुई फायरिंग में तीन किशोरों समेत सात लोग घायल हो गये. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया, जिनमें से चार लोगों को गंभीर हालत में हाथरस रेफर कर दिया गया. रात में ही उसे हाथरस से अलीगढ़ मेडिकल रेफर कर दिया गया जहां तीन की हालत गंभीर बनी हुई है।
जुलूस में हर्ष फायरिंग की सूचना पर पुलिस अधीक्षक देवेश कुमार पांडेय व अन्य पुलिस अधिकारी बागला अस्पताल पहुंचे. अपर जिला पुलिस अधीक्षक ने रात में कस्बे कोतवाली पहुंचकर घटना स्थल का निरीक्षण किया।
सहपऊ निवासी दिलीप वार्ष्णेय के पुत्र शिव वार्ष्णेय की शादी थी। छात्राओं का पक्ष दोपहर में कस्बे के धर्मशाला रोड स्थित वासदेव कृषि फार्म पर अपनी लड़की को लेकर जलेसर से आया था. सभी कार्यक्रम खुशी खुशी चल रहे थे। शोभायात्रा शाम को शुरू हुई। बाराती बैंड बाजे के साथ नाचते हुए गेस्ट हाउस की ओर जा रहे थे।
अचानक हाथरस जलेसर रोड निवासी दूल्हे का मौसेरा भाई सत्यम वार्ष्णेय घोड़ागाड़ी के सामने आ गया और अपनी रायफल लेकर नाचने लगा। पहले उसने राइफल से हवा में फायर किया और बाद में डांस करते हुए फायरिंग करने लगा। फायरिंग में बैंड बजा रहे टाकिया सहपऊ देहात निवासी तौफीक (33), फिरोज (45), पप्पन (35) व मोमीन (35) बुरी तरह जख्मी हो गए। इधर बारात देख रहे गांव निवासी साहिल (15), तुषार (14) व अभिषेक (12) घायल हो गए।
जैसे ही फायरिंग हुई और बैंड के सदस्य घायल हो गए, जुलूस में अफरातफरी मच गई। बारात के साथ चल रहे लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागे। गेस्ट हाउस में भी भगदड़ मच गई। जुलूस में हर्ष फायरिंग की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस सभी घायलों को सीएचसी ले गई जहां से तौफीक, फिरोज, पप्पन व मोमीन को हाथरस और वहां से अलीगढ़ रेफर कर दिया। अलीगढ़ में तौफीक, फिरोज और पप्पन की हालत गंभीर बनी हुई है।
इधर तीनों किशोरों को रात में पट्टी बांधकर घर भेज दिया गया है। बैंड मालिक के बेटे तवीर खान की तहरीर पर पुलिस ने उक्त युवक के खिलाफ रात में ही आईपीसी की धारा 307 व 504 के तहत मामला दर्ज कर लिया है. हर्ष फायरिंग के आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस कई जगहों पर छापेमारी कर चुकी है, लेकिन वह अब भी पुलिस की पकड़ से बाहर है.
Source link
Recent Comments