यह खुलासा पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार सिंह ने किया
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
हाथरस कोतवाली सदर क्षेत्र के गिजरौली के पास टाप रोड पर गेहूं के खेत में रविवार को एक महिला की लहूलुहान लाश मिली। पुलिस ने 24 घंटे के अंदर मामले का खुलासा कर दिया है। पुलिस ने मुठभेड़ में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि महिला की पुरानी जान पहचान है और वह उसके यहां आया करती थी। महिला के व्यवहार में अचानक आए बदलाव से वह नाराज हो गई और उसने सुनियोजित तरीके से हत्या कर दी।
इस बात का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार ने बताया कि 26 फरवरी की रात ग्राम नहरोई की पुलिया के पास पुलिस मुठभेड़ के बाद जवाबी फायरिंग में घायल अवस्था में दो शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया. हाथरस कोतवाली के गिजरोली निवासी गिरफ्तार मुरारी पुत्र रमेशचंद्र व बंटू पुत्र प्यारे से पूछताछ की गई.
आरोपी मुरारी ने पूछताछ में बताया कि मृतक महिला से उसकी पुरानी जान पहचान है और वह उसके यहां आया जाया करता था। मृतक महिला के व्यवहार में अचानक आए बदलाव से नाराज आरोपी मुरारी ने अपने साथी बंटू व प्रमोद के साथ मिलकर सुनियोजित तरीके से उसकी हत्या कर दी.
यह बरामद किया गया था
गिरफ्तार आरोपियों के पास से दो अवैध पिस्टल 315 बोर, दो जिंदा कारतूस 315 बोर, तीन खोखला कारतूस 315 बोर व एक मोटरसाइकिल टीवीएस स्टार यूपी बी6 एबी 54131 बरामद किया गया है.
Source link
Recent Comments