सांकेतिक पोलिंग पार्टी मतदान केंद्रों के लिए रवाना हो रही है
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
हाथरस जिले में 11 मई को होने वाले दूसरे चरण के मतदान के लिए पोलिंग पार्टी 10 मई को चयनित स्थानों से रवाना होगी. मंगलवार को दिन भर अधिकारी तैयारियों को आकार देने में लगे रहे. जिले में नगर निकायों के लिए 348 मतदान स्थलों पर मतदान होगा। 348 पोलिंग पार्टियां रवाना होंगी। वहीं प्रशासन की ओर से 39 पोलिंग पार्टियों को रिजर्व रखा गया है, ताकि विशेष परिस्थितियों में कर्मियों की ड्यूटी लगाई जा सके.
पोलिंग पार्टी एमजी पॉलीटेक्निक परिसर से नगर पंचायत मुरसान, नगर पंचायत मेंडू, नगर पालिका परिषद हाथरस के लिए रवाना होगी. पोलिंग पार्टी मंडी समिति सादाबाद से नगर पंचायत सादाबाद, नगर पंचायत सहपऊ, महाराणा प्रताप इंटर कॉलेज सिकंदराराऊ से नगर पालिका परिषद सिकंदराराऊ, नगर पंचायत हसन, नगर पंचायत पुरदिलनगर के लिए रवाना होगी. इसी क्रम में नगर पंचायत सासनी की पोलिंग पार्टियां सासनी के केएल जैन इंटर कॉलेज से रवाना होंगी.
एमजी पॉलीटेक्निक परिसर में तैयारियों का अधिकारियों ने जायजा लिया। वहीं, तीनों नगर निकायों के लिए अलग-अलग पंडाल बनाए गए हैं। प्रवेश पत्र के आधार पर ही सभी मतदान दलों के कर्मियों को प्रवेश मिल सकेगा। वहीं, देर शाम तक प्रशासनिक अमला तैयारियों को आकार देने में लगा रहा।
Source link
Recent Comments