मुरादाबाद सड़क हादसा
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मुरादाबाद के भगतपुर थाना क्षेत्र के अलीगंज-दलपतपुर मार्ग पर रविवार दोपहर करीब डेढ़ बजे कैंटर ने सामने से आ रही टाटा मैजिक को टक्कर मार दी. इस हादसे में मैजिक सवार चालक समेत भोजपुर क्षेत्र के 10 लोगों की मौत हो गयी. 13 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। मैजिक में सवार सभी लोग रिश्तेदार की शादी में शामिल होने रामपुर जा रहे थे. हादसे में जान गंवाने वालों में दो सगी बहनें और मां-बेटे शामिल हैं।
दोपहर करीब एक बजे हम सभी 23 गांव से मैजिक कार में रामपुर के लिए निकले थे। जादू में बच्चे, महिलाएं और कुछ पुरुष थे। सभी एक ही गोत्र के सदस्य थे और आपस में मजाक कर रहे थे। गांव से महज आठ किलोमीटर दूर पहुंचे थे। तभी अचानक सामने से एक वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी।
छोटे बच्चे उछल पड़े और जादू से बाहर निकल गए। दोनों वाहन सड़क पर पलट गए। सभी लोगों के सिर फट गए, चीख-पुकार मच गई। भाभी (आसिफा) और बच्चे (बिलाल) की जिंदगी मेरी आंखों के सामने खत्म हो गई। यह कहते-कहते घायल हुसैन अली फूट-फूट कर रोने लगा। हिम्मत करके कहा कि घबराहट इतनी ज्यादा थी कि मेरी आंखें बंद होने लगीं और मैं बेहोश हो गया।
जब होश आया तो मैं अस्पताल में था। यहां पता चला कि हमारे सात में से 10 लोग नहीं रहे। मेरा भतीजा फरहान अभी भी अपनी अम्मी (हनीफा) को ढूंढ रहा है। जिला अस्पताल में हुस्न अली (18) ने हादसे की आपबीती सुनाई तो लोग सहम गए। नर्सिंग स्टाफ की आंखों में भी पानी भर आया। छोटे-छोटे बच्चों की पीड़ा किसी से देखी नहीं जा रही थी।
Source link
Recent Comments