Saturday, June 3, 2023
spot_img

‘धार्मिक स्थलों पर गूंज रहे लाउडस्पीकरों को तुरंत हटाएं’: सीएम योगी के निर्देश के बाद मथुरा में सख्ती, जुटाई जा रही जानकारी


सीएम योगी आदित्यनाथ
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक बार फिर अधिकारियों को लाउडस्पीकरों की बढ़ती आवाज पर काबू पाने के निर्देश दिए हैं. इसके बाद मथुरा में पुलिस और प्रशासन हरकत में आया। अभी तक इस मामले में जनता की शिकायतों को नजरअंदाज करते हुए अधिकारी ऐसे धार्मिक स्थलों की जानकारी लेने में लगे हैं, जहां सुबह होते ही लाउडस्पीकर बजने लगते हैं.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पिछले साल इलाहाबाद हाईकोर्ट के आदेश पर प्रदेश के सभी धार्मिक स्थलों पर निर्धारित मानकों के अनुरूप लाउडस्पीकर चलाने के निर्देश जारी किए थे. इसके तहत जिले में सिटी मजिस्ट्रेट व एसडीएम द्वारा लाउडस्पीकर से संबंधित अनुमति जारी की गई थी. इस प्रक्रिया के चलते धार्मिक स्थलों पर लगे लाउडस्पीकरों की आवाज कुछ दिनों के लिए बंद हो गई, लेकिन बाद में फिर वही सिलसिला शुरू हो गया।

इसे भी पढ़ें- Shri Krishna Janmasthan-Idgah Case: क्या है कृष्ण के वंशज होने की सच्चाई, मुस्लिम पक्ष ने रखी ये दलील, मिली तारीख


Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments