दो घरों में चोरी की घटना को अंजाम देने वाले शातिर को पुलिस ने किया गिरफ्तार
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
हाथरस में हसायन क्षेत्र के गांव नगला मया में दो दिन पहले हुई दो घरों में चोरी की घटना के मामले में कोतवाली पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों के कब्जे से 30 हजार रुपये नकद भी बरामद किये हैं. दोनों को कोर्ट में पेश किया गया. वहां से उसे जेल भेज दिया गया.
दो दिन पहले गांव नगला मया निवासी चंद्रपाल सिंह पुत्र हरप्रसाद और भारतेंद्र उर्फ बिंटू पुत्र क्षेत्रपाल ने गांव के ही फैजान उर्फ लुक्का पर घर में घुसकर नकदी और सोने-चांदी के आभूषण चोरी करने का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने पूरी घटना कबूल कर ली.
लुक्का ने गांव के रवि पुत्र प्रेमपाल को भी घटना में शामिल बताया। पुलिस ने उसे भी गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने लुक्का के पास से 15,300 रुपये और रवि के कब्जे से 14,700 रुपये बरामद किये. घटना में एक और शातिर का नाम सामने आया है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है.
Source link
Recent Comments