मोहनलालगंज में जाम की समस्या रही शहीद पथ पर वाहन नहीं मिलने से लोगों ने निजी वाहनों का सहारा लिया.
फोटोः अमर उजाला
विस्तार
ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के चलते शहर में भारी व व्यवसायिक वाहनों की एंट्री बंद होने के कारण शुक्रवार को एंट्री प्वाइंट पर दिन भर जाम लगा रहा. इससे छह घंटे तक मोहनलालगंज में जाम लगा रहा। गोसाईंगंज, सरोजनीनगर, बंथरा, पीजीआई क्षेत्र में भी बुरा हाल रहा।
लखनऊ-कानपुर हाईवे और शहीद पथ पर यातायात बंद रहा। वाहनों को मोहनलालगंज की ओर मोड़ दिया गया। इससे कानपुर से आने वाले वाहन उन्नाव से मोहनलालगंज होते हुए लखनऊ, सुल्तानपुर जाने लगे. मोहनलालगंज में लखनऊ-रायबरेली मार्ग, मोहनलालगंज-सिसेंडी मार्ग, मोहनलालगंज-गोसाईगंज मार्ग, फुलवरिया मार्ग और अतरौली मार्ग पर जाम के कारण छह घंटे तक वाहनों की कतार लगी रही. जाम हटाने में पीएसी के जवानों को लगाना पड़ा। सुबह सात बजे से शुरू हुआ जाम दोपहर करीब एक बजे खत्म हुआ। वहीं उतरेटिया से शहीद पथ होकर जाने वाली बसें नहीं चलीं। उतरेटिया से सुल्तानपुर रोड व अयोध्या रोड जाने वाले यात्रियों को भी परेशानी हुई। गोरखपुर, आजमगढ़ जाने वाली बसों को उतरेटिया से मोहनलालगंज, गोसाईगंज होते हुए भेजा गया।
गोसाईंगंज में सुबह से ही भारी वाहनों का जाम लगा रहा। यह गोसाईंगंज से जेल पहुंचा। इस पर प्रभारी निरीक्षक ने टीम के साथ पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे को किसान पथ के किनारे डायवर्ट कर यातायात शुरू कराया. उधर, मोहनलालगंज की ओर से आ रहे ट्रकों ने गोसाईंगंज तक रास्ता जाम कर दिया। इंदिरा नगर निवासी सन्नी कुमार ने बताया कि गोसाईंगंज से मोहनलालगंज तहसील तक 16 किमी की दूरी तय करने में चार घंटे लग जाते थे. राधिकापुर निवासी जयविंद चौधरी, अमेठी के वकील आमिर खान, अमित कुमार, फैजान रहमत और अमरदीप ने बताया कि तहसील पहुंचने में तीन घंटे से ज्यादा का समय लगा. न्यू जेल रोड पर दिन भर जाम से लोग जूझते रहे।
आजमगढ़, सुल्तानपुर और जौनपुर जाने वाली बसों को भी मोहनलालगंज से गोसाईंगंज की ओर डायवर्ट किया गया। गुरुवार रात को ही कानपुर हाईवे पर सरोजिनी नगर व बंथरा में भारी वाहनों का प्रवेश रोक दिया गया था। बंथरा में भी कानपुर रोड से बनी मोहन और बनी मोहनलालगंज मार्ग पर जाम लग गया। यहां कानपुर की ओर से आने वाले भारी वाहनों को जुनाबगंज में नो एंट्री प्वाइंट के आगे रोक दिया गया। हाईवे पर भी कई किमी कानपुर की ओर। तब तक जाम लग गया।
Source link
Recent Comments