प्रतीकात्मक तस्वीर
फोटो: आईस्टॉक
विस्तार
इनकम टैक्स ने शहर के नामी बिल्डर के पार्टनर और राज्यसभा के पूर्व सदस्य खालिद मसूद से पूछताछ की है. बताया जा रहा है कि गैलेंट ग्रुप मामले में इनकम टैक्स को पता चला है कि खालिद ने उस ग्रुप के साथ 20 करोड़ का लेनदेन किया था.
शालीमार ग्रुप से जुड़े गोलागंज निवासी खालिद को इनकम टैक्स ने 14 जुलाई को पूछताछ के लिए बुलाया था। पूछताछ के बाद बुधवार को दोबारा बुलाने के बावजूद वे नहीं आए। ऐसे में उन्हें दोबारा नोटिस जारी किया जा रहा है. बताया जा रहा है कि शालीमार ग्रुप से जुड़े इस पूरे मामले में गैलेंट ग्रुप से लेनदेन की बात सामने आ रही है. खालिद को शालीमार ग्रुप में पार्टनर बताया जाता है।
ये भी पढ़ें- सपा सांसद की मांग, मणिपुर में राष्ट्रपति शासन लगाए केंद्र, हालात बेकाबू, जनता को सीएम पर भरोसा नहीं
ये भी पढ़ें- महंगाई से मिलेगी राहत: लखनऊ में आज से इन 10 जगहों पर 70 रुपये प्रति किलो बिकेगा टमाटर, जानें लोकेशन?
इनकम टैक्स को पता चला है कि उसके जरिए गैलेंट को 20 करोड़ रुपये का लेनदेन किया गया है. दरअसल, गैलेंट ग्रुप पर करीब एक हजार करोड़ रुपये की टैक्स चोरी की जांच चल रही है. आयकर टीम ने लखनऊ महानगर स्थित शालीमार गैलेंट अपार्टमेंट, सिकंदरबाग के फ्लैट समेत देश के कई राज्यों में कई ठिकानों पर छापेमारी की है.
Source link
Recent Comments