Saturday, June 3, 2023
spot_img

लखनऊ की मेयर सुषमा खर्कवाल से बातचीत: शहर की बताई प्राथमिकताएं, बारिश से पहले होगा ये काम – अमर उजाला द्वारा लखनऊ की मेयर सुषमा खर्कवाल से बातचीत.


सुषमा खारवाल, लखनऊ की मेयर
फोटोः अमर उजाला

विस्तार

मेरा प्रयास रहेगा कि हम अपने शहर को स्वच्छ और हरा-भरा बनाएं। स्मार्ट सिटी के काम भी पूरे होंगे। लखनऊ विश्वस्तरीय सुविधाओं से विकसित हो। काम करवाने पर भी जोर दिया जाएगा ताकि पर्यटक यहां से सुखद अनुभव लें। रिकॉर्ड वोटों से जीतकर मेयर चुनी गईं बीजेपी प्रत्याशी सुषमा खारवाल ने अमर उजाला से खास बातचीत में अपनी प्राथमिकताएं बताईं.

उन्होंने कहा कि मेयर के तौर पर सबसे बड़ी चुनौती आने वाली बारिश है। समय रहते नालों की सफाई नहीं हुई तो शहर के कई इलाकों में पानी भर जाएगा। ऐसे में सभी नालों की सफाई कराना मेरी प्राथमिकता होगी। सुषमा खारवाल ने कहा कि सदन आम जनता की समस्याओं का समाधान निकालेगा.

इसे भी पढ़ें- यूपी की 13 नगर पंचायतों और 4 नगर पालिकाओं में कांग्रेस प्रत्याशी जीते, मुस्लिमों को भी मिले वोट

इसे भी पढ़ें- कार्यकर्ताओं में जोश नहीं भर पाए अखिलेश : लचर रणनीति, प्रत्याशी चयन में देरी ने रोकी साइकिल की रफ्तार

उन्होंने कहा कि अभियान के दौरान उन्होंने सभी वार्डों में जल-जमाव की समस्या देखी। लोगों ने बताया कि कैसे बारिश का गंदा पानी उनके घरों में भर जाता है। यह बहुत बुरी स्थिति है।

अधिकारियों को बारिश से पहले नालों की सफाई सुनिश्चित करने को भी कहा है। इसके अलावा कच्ची सड़कें बरसात के दिनों में काफी परेशानी देती हैं। इन्हें भी ठीक किया जाएगा। सुषमा खारवाल ने कहा कि मेरी जीत जनता का आशीर्वाद है. यह कार्यकर्ताओं की मेहनत से संभव हो पाया है। सबको धन्यावाद…।

रिकॉर्ड 2.04 लाख वोटों से जीतकर मेयर बने

नगर निकाय चुनाव में शहर एक बार फिर भगवा हो गया। 110 वार्डों में से 80 वार्डों में भाजपा ने जीत हासिल की। ​​पार्टी की मेयर प्रत्याशी सुषमा खारवाल ने रिकॉर्ड 2.04 लाख मतों से शानदार जीत दर्ज की। सपा ने 21, कांग्रेस ने चार और बसपा ने एक वार्ड में जीत हासिल की। चार वार्डों में निर्दलीय जीते। पिछले चुनाव में बीजेपी ने 58 वार्डों में जीत हासिल की थी. दस नगर पंचायतों की बात करें तो भाजपा, सपा और बसपा को तीन-तीन और एक निर्दलीय को अध्यक्ष पद मिला है.

केवल सपा प्रत्याशी वंदना मिश्रा ही सुषमा खरवाल को टक्कर दे सकीं। इन दोनों के अलावा 11 प्रत्याशियों की जमानत जब्त हो गई। इनमें बसपा की शाहीन बानो, कांग्रेस की संगीता जायसवाल और आम आदमी पार्टी की अंजू भट्ट शामिल हैं। जीत के बाद सुषमा खारवाल के आवास और भाजपा कार्यालय में भी जश्न मनाया गया.


Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments