Sunday, March 26, 2023
spot_img

Mahashivratri 2023: गंगाजल लाने हरिद्वार रवाना हुए शिवभक्त, 18 फरवरी को शिवरात्रि पर करेंगे जलाभिषेक


हरिद्वार के लिए रवाना हुए शिव भक्त
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

महाशिवरात्रि पर्व के नजदीक आते ही जट्टारी कस्बे में शिव भक्ति की बयार बहने लगी है। शिव भक्तों ने कांवड़ में गंगाजल लाने की तैयारी शुरू कर दी है। शनिवार को कस्बे से जय शिव कंवर मंडल के 30 युवकों का जत्था गंगाजल लाने के लिए गुरु मोहन शर्मा के नेतृत्व में हरिद्वार के लिए रवाना हुआ था.

रवाना होने से पहले शिव भक्तों ने मोहल्ला पंचविसा के प्राचीन शिव मंदिर में पूजा-अर्चना की और कंधों पर बूढ़े कांवड़ लेकर ढोल-नगाड़ों के बीच नृत्य करते हुए जरतौली मोड़ पहुंचे. नगर के व्यापारियों ने शिव भक्तों का पुष्पवर्षा कर स्वागत किया। जरतौली मोड़ से कैंटर में बैठकर कांवरियों का जत्था हरिद्वान के लिए रवाना हो गया। 18 फरवरी को शिव भक्त कांवड़ लेकर लौटेंगे और हरिद्वार से लाये गये पवित्र गंगाजल से प्राचीन शिव मंदिर और अंदारेश्वर मंदिर के शिवलिंग का जलाभिषेक करेंगे.

इस मौके पर हरचरणलाल पचौरी, देवीचरण लाल शर्मा, दिनेश पालीवाल, सुशील शर्मा, चिंटू चौधरी, संजय पचौरी, औतारी चौधरी, छोटू पालीवाल, पवन पालीवाल, अतुल शर्मा, हनी शर्मा, कौशल शर्मा, जीतू शर्मा, अनुज शर्मा, सुमित वर्मा, पवन पालीवाल, सुरजीत रायका, दौलत शर्मा, ग्रीस पालीवाल, टिंकू, भोला, सचिन शर्मा, राहुल, रामभक्त दक्ष पंडित, अर्जुन सिंह, पवन सिंह, रामावतार शर्मा आदि मौजूद रहे।


Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments