Saturday, June 3, 2023
spot_img

विवाहिता की संदेहास्पद स्थिति में मौत, ससुराल वालों ने कहा आत्महत्या की, माता-पिता पर हत्या का आरोप


मृतक की फाइल फोटो
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

जौनपुर के जलालपुर थाना क्षेत्र के विशुनपुर गांव में सोमवार की रात एक विवाहिता की संदिग्ध हालत में मौत हो गयी. परिजनों ने फांसी लगाने की बात कही, लेकिन मौके पर पहुंचे मायके पक्ष के लोगों ने दहेज हत्या का आरोप लगाया. मृतका की बहन ने थाने में तहरीर देकर ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। राजेपुर गांव निवासी मोलाई ने आठ साल पहले अपनी बेटी मोनिका की शादी विशुन मझवारा निवासी रंजीत कुमार गौतम पुत्र कामता प्रसाद के साथ की थी.

इसे भी पढ़ें- आकांक्षा दुबे : जेल में बंद गायक समर सिंह की जमानत अर्जी पर फिर सुनवाई टली, यह वजह आई सामने

रंजीत गौतम फूलपुर की एक कंपनी में काम करता है। उसकी पत्नी अपने गांव में सास, ससुर और बच्चे के साथ रहती थी। सोमवार रात उनकी मौत हो गई। पति रंजीत ने पुलिस को बताया कि मोनिका ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है। सुबह मौके पर पहुंचे मोनिका के माता-पिता ने उस पर दहेज हत्या का आरोप लगाया. मृतक की बहन ममता ने थाने में तहरीर देते हुए आरोप लगाया कि शादी के कुछ दिन बाद ही मेरी बहन के ससुराल वाले शादी में दिये गये उपहार से संतुष्ट नहीं थे. इसे लेकर वह अपनी बहन को शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित करता था। इस मामले को लेकर कई बार आपस में पंचायत हो चुकी है। ममता ने हत्या की आशंका जताते हुए कार्रवाई की मांग की। मनिका के एक बेटा और एक बेटी है। इस मामले में थानाध्यक्ष जलालपुर रमेश यादव ने बताया कि विवाहिता की मौत फांसी लगने से हुई है. मामले की जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।


Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments