मऊ में तीन तलाक का एक और मामला दर्ज
– फोटो: सोशल मीडिया
विस्तार
यूपी के मऊ जिले के खैराबाद गांव में एक युवक ने ससुर के सामने ही पत्नी की पिटाई कर दी. फिर तीन तलाक दे दिया. पीड़ित महिला अपने पिता के साथ थाने पहुंची और पति समेत ससुराल पक्ष के चार लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी. पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है.
तहरीर के मुताबिक दक्षिणटोला थाना क्षेत्र के कासिमपुर गांव निवासी नफीसा पुत्री सलाउद्दीन ने बताया कि उसकी शादी वर्ष 2021 में मुहम्मदाबाद गोहना कोतवाली क्षेत्र के खैराबाद गांव निवासी हौजेफा पुत्र मुफ्ती इजाज के साथ हुई थी। बताया कि शादी के बाद सब कुछ ठीक रहा। एक साल पहले एक बेटा भी पैदा हुआ।
आरोप लगाया कि पिछले कई दिनों से उसका पति और उसकी सास अफ्शा, ननद जैनब मारपीट कर रहे थे। थक हारकर उसने इसकी जानकारी अपने मायके में दी तो शुक्रवार को उसके पिता सलाउद्दीन घर पहुंचे। नफ़ीसा के पिता को देखकर हौज़ेफ़ा क्रोधित हो गई। ससुर के सामने ही उसने पत्नी नफीसा के साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट की। लोगों ने हस्तक्षेप किया तो तीन तलाक दे दिया।
Source link
Recent Comments