Sunday, March 26, 2023
spot_img

Meerut News Live: गर्मी का कहर, मार्च में चालीस पर पहुंचेगा पारा, बाइक नहीं मिलने से दूल्हा नाराज

01:24 अपराह्न, 27-फरवरी-2023

लोकमणि डिग्री कॉलेज में अवैध वसूली के खिलाफ एबीवीपी का प्रदर्शन

बिजनौर के सिओहरा में ठाकुरद्वारा रोड स्थित लोकमनी डिग्री कॉलेज में अवैध वसूली के आरोप में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने हंगामा किया और जमकर नारेबाजी की. कॉलेज प्रशासन की मांगें नहीं माने जाने पर कर्मचारियों ने कॉलेज पर ताला लगा दिया और धरने पर बैठ गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार्यकर्ताओं को समझाने का प्रयास किया, लेकिन कर्मचारियों ने मांगें पूरी होने तक धरना जारी रखने को कहा.

11:30 पूर्वाह्न, 27-फरवरी-2023

एक्सप्रेस-वे पर तीन दिन में दो पहिया वाहनों के 229 चालान काटे गए


दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे
– फोटो : अमर उजाला

दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर पिछले तीन दिनों में ट्रैफिक पुलिस ने 229 प्रतिबंधित दोपहिया वाहनों के चालान काटे हैं. दोपहिया वाहन चालकों से 4.58 लाख रुपये जुर्माना वसूला गया। सड़क हादसों पर नियंत्रण व प्रतिबंधित वाहनों पर रोक लगाने के लिए यह अभियान लगातार जारी रहेगा।

एसएसपी रोहित सिंह सजवाण के निर्देश पर सीओ ब्रह्मपुरी शुचिता सिंह के नेतृत्व में टीमें प्रतिबंधित वाहनों की निगरानी कर रही हैं. टीम के मुताबिक लगातार कार्रवाई के चलते अब ऐसे वाहनों की आवाजाही कम हो गई है। इससे हादसों में भी कमी आएगी। सीओ सुचिता सिंह का कहना है कि अभियान जारी रहेगा।

11:29 पूर्वाह्न, 27-फरवरी-2023

होली पर यात्रियों की भीड़ के हिसाब से रूटों पर चलेंगी बसें

होली पर यात्रियों की भीड़ के हिसाब से चलेंगी रोडवेज बसें, ताकि यात्रियों को लंबा इंतजार न करना पड़े। बसों के सुचारू संचालन के लिए प्रभारी स्तर के अधिकारियों को बस स्टैंड पर तैनात किया जाएगा। मोबाइल टीमें भी गठित की जाएंगी, जो प्रमुख मार्गों पर यात्रा करेंगी। रास्ते में किसी भी बस के खराब होने की स्थिति में तत्काल दूसरी बस उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी टीम की होगी। रोडवेज अधिकारियों का मानना ​​है कि पिछले साल के आंकड़ों के आधार पर एक मार्च से होली पर घर जाने वाले यात्रियों का आना शुरू हो जाएगा।

स्टैंड पर आने वाले यात्रियों को बसों के लिए लंबा इंतजार नहीं करना पड़े, इसके लिए ठोस रणनीति बनाई गई है। बस स्टैंड के बूथों पर निरीक्षक स्तर के अधिकारियों को तैनात करने का निर्णय लिया गया है, जो यात्रियों की भीड़ के हिसाब से रूटों पर बस का संचालन कराएंगे.

इस तरह से बस का संचालन होने पर यात्रियों को परेशान होने की जरूरत नहीं होगी। इसके अलावा विभिन्न रूटों पर मोबाइल टीमें तैनात की जाएंगी, जो लगातार चलती रहेंगी। इन टीमों की जिम्मेदारी होगी कि यदि कोई बस खराब होने या किसी अन्य कारण से रास्ते में फंस जाती है तो वह तुरंत यात्रियों को दूसरी बस में भेजने की व्यवस्था करेगी.

क्षेत्रीय प्रबंधक केके शर्मा ने बताया कि होली पर बसों के सुचारू संचालन के लिए बस स्टैंड पर कर्मियों की तैनाती की जाएगी, जो यात्रियों की संख्या का आकलन कर बसों को चलवाएंगे. मोबाइल टीमें भी तैनात की जाएंगी, जो रास्ते में बस के खराब होने या किसी अन्य कारण से रुकने पर यात्रियों को तुरंत दूसरी बस में भेज देंगी। यात्रियों को किसी तरह की परेशानी नहीं होने दी जाएगी। वाहन चालकों व परिचालकों को भी निर्देश दिए गए हैं।

11:28 पूर्वाह्न, 27-फ़रवरी-2023

हज यात्री खुद सऊदी अरब की मुद्रा लेंगे


हज

हज पर जाने वाले तीर्थयात्रियों को वहां जाने से पहले सऊदी अरब की मुद्रा खुद लेनी होगी. अभी तक हज कमेटी ऑफ इंडिया देश में ही हज पर जाने वाले लोगों को करीब 2100 रियाल देती थी, जो भारतीयों के लिए 46,599 रुपए हुआ करती थी। उन सभी हाजियों को किश्तों के रूप में भुगतान करना था।

अब हाजियों को किस्त के अलावा करीब 46,599 रुपये की राशि खुद चुकानी होगी। इस पर उलमा व जमीयत उलमा-ए-हिंद जिला व महानगर इकाई ने नाराजगी जताई है। जमीयत के नायब शाहरकाजी और महानगर अध्यक्ष जैनूर रशीद्दीन ने कहा कि पिछले साल तक हज यात्रा में करीब 4 लाख रुपये खर्च किए गए थे.

इस साल खर्च 50,000 रुपये कम करने की बात कही गई थी, लेकिन हज कमेटी ऑफ इंडिया ने इसे 50,000 रुपये घटाकर 46,599 रुपये कर दिया है. यह गलत फैसला है। इससे हाजियों को अधिक पैसा तो खर्च करना ही पड़ेगा, साथ ही उन्हें अव्यवस्थाओं का भी शिकार होना पड़ेगा। नायब शरकाजी ने बताया कि आवेदन की अंतिम तिथि 10 मार्च रखी गई है। इसे बढ़ाने की जरूरत है।

11:26 पूर्वाह्न, 27-फरवरी-2023

सहारनपुर में सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत, दो घायल

सहारनपुर में रविवार देर रात अज्ञात वाहन ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी। हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए। पता चलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया।

एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक ने बताया कि बाइक सवार तीन युवक एक कार्यक्रम से लौट रहे थे. इसी बीच बेहट रोड पर किसी अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार सावन निवासी सरकड़ी शेख देहात कोतवाली की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसके दो साथी गंभीर रूप से घायल हो गए। तीनों युवक एक ही बाइक पर सवार थे। पता चलने पर परिजनों में कोहराम मच गया। परिजन भी अस्पताल पहुंच गए। एसपी सिटी का कहना है कि हादसे में एक युवक की मौत हो गई है, जबकि दो घायल हो गए हैं।

10:58 पूर्वाह्न, 27-फ़रवरी-2023

होंडा शाइन बाइक नहीं मिलने से नाराज दूल्हा दुल्हन के परिजनों से की अभद्रता

10:49 पूर्वाह्न, 27-फ़रवरी-2023

अघोषित बिजली कटौती शुरू हो गई

गर्मी की दस्तक के साथ ही बिजली ने अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया है। रविवार को शास्त्री नगर, लोहिया नगर, जाकिर कॉलोनी, जागृति विहार समेत कई इलाकों में बिजली आपूर्ति बाधित रही. शास्त्री नगर सेक्टर 1, 2 और के ब्लॉक में सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रही. हापुड़ रोड पर 11 केवी लाइन में फाल्ट होने से बिजली गुल हो गई। जागृति विहार में भी दोपहर 12 से 2 बजे तक बत्ती गुल रही। सदर के साकेत में भी दिनभर बत्ती गुल होती रही, जिससे क्षेत्र के लोगों को परेशान होना पड़ा. अधीक्षण यंत्री सिटी राजेंद्र बहादुर ने कहा कि जल्द ही उपभोक्ताओं को बिजली आपूर्ति सुचारू रूप से उपलब्ध हो सकेगी. मार्च में ही सभी जर्जर तारों व ट्रांसफार्मर की मरम्मत का काम पूरा कर लिया जाएगा।

मरम्मत कार्य के चलते तीन घंटे बिजली बाधित रही

सिविल लाइन उपकेंद्र में उपकरणों की जांच के चलते क्षेत्र में कई जगह बिजली आपूर्ति बाधित रही. सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक शर्मा नगर, पीएल शर्मा रोड, नेहरू नगर, पांडव नगर, संजय नगर, नंगला बट्टू, प्रगति नगर, हरनामदास रोड, एंटरटेनमेंट पार्क, मानसरोवर, सर्किट हाउस, डीएम कंपाउंड, एसएसपी आवास समेत कई इलाकों में बिजली आपूर्ति बाधित रहा। इससे उपभोक्ताओं को भी परेशान होना पड़ा।

10:35 पूर्वाह्न, 26-फ़रवरी-2023

Meerut News Live: गर्मी का कहर मार्च में 40 के पार पहुंचेगा पारा, बाइक नहीं मिलने पर भड़का दूल्हा, मारपीट

ग्लोबल वार्मिंग और बढ़ता प्रदूषण पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मौसम को प्रभावित कर रहा है। इस बार पश्चिमी विक्षोभ कम बनने से फरवरी गर्म हो गया है। समय से पहले गर्मी की दस्तक के साथ मौसम बदल रहा है। ऐसे ही हालात रहे तो मार्च में पारा 40 डिग्री के पार जा सकता है।

सर्दियों के छोटे दिन और गर्मियों का जल्दी आगमन मौसम चक्र को प्रभावित कर रहे हैं। भारतीय कृषि प्रणाली अनुसंधान मौसम विज्ञानी डॉ. एन. सुभाष का कहना है कि मौसम कार्यालय में अधिकतम तापमान 29.7 डिग्री सेल्सियस और रात का न्यूनतम तापमान 12.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.

डॉ. सुभाष का कहना है कि 29 जनवरी के बाद से कोई पश्चिमी विक्षोभ नहीं बना है, जिससे मौसम गर्म होता जा रहा है। इस बार जनवरी में भी करीब 8 पश्चिमी विक्षोभ बनने चाहिए थे, लेकिन दो ही बने हैं। इसका असर फरवरी में भी देखने को मिल रहा है।

यह भी पढ़ें: Meerut News : खूब खाएं सब्जियां और पकवान, सस्ते हो गए हैं खाद्यान्न

इतना गरम होना ठीक नहीं है

सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के मौसम विज्ञानी डॉ. यूपी शाही का कहना है कि फरवरी में गर्मी का मौसम अच्छा नहीं होता है। इसका असर आने वाले दिनों में भी मौसम पर दिखेगा। इन दिनों तापमान सामान्य रहना चाहिए। बढ़ता तापमान भी फसलों के लिए अच्छा नहीं है।

एक्यूआई बढ़ा

रविवार को एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) में फिर इजाफा हुआ। मेरठ का वायु गुणवत्ता सूचकांक 307 दर्ज किया गया। जयभीमनगर 301, गंगानगर 342 और पल्लवपुरम 277 दर्ज किया गया। दिल्ली रोड 298, बेगमपुल 310 दर्ज किया गया है।


Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments