03:39 अपराह्न, 23-फरवरी-2023
इंग्लैंड से आए टर्पिन ने कहा कि भारत सुंदर देश है
टर्पिन इंग्लैंड से आया था, उसने कहा
– फोटो : अमर उजाला
जया वर्मा पुत्री सोहनवीर सिंह सौलंकी दौराला निवासी डॉ. महिपाल सिंह वर्मा शादी के बाद 51 साल से नॉटिंघम शहर में रह रही हैं. गुरुवार को जब वह अपने पैतृक गांव जीवाना पहुंचे तो उनके साथ इंग्लैंड से टर्पिन भी आए और गांव वालों ने स्कूल में कार्यक्रम आयोजित कर उनका सम्मान किया. इस मौके पर जया वर्मा ने कहा कि उन्हें अपने देश और गांव से बहुत प्यार है, वह हर साल गांव आती हैं। वहां वह काव्या रंग की अध्यक्ष और नॉटिंघम एशियाई कला परिषद की निदेशक हैं। उन्होंने विद्यार्थियों को स्वयं की लिखी कविताओं की एक पुस्तक भी वितरित की। उनके साथ इंग्लैंड से आए टर्पिन ने भारतीय संस्कृति, रहन-सहन और खान-पान की तारीफ करते हुए कहा कि भारत एक खूबसूरत देश है। कार्यक्रम में स्कूली बच्चों ने देशभक्ति गीतों पर डांस किया और परिणय सूत्र में बंधे।
01:01 अपराह्न, 23-फरवरी-2023
नजीबाबाद में सहानपुर पुलिस चौकी के पास युवक का शव मिला

पुलिस जांच कर रही है
– फोटो : अमर उजाला
स्थानीय लोगों की मदद से युवक की पहचान पास के गांव मुख्तियार पुर निवासी विकास कुमार (27) के रूप में हुई. गढ़वाला निवासी ग्राम प्रधान प्रशांत चौधरी मृतक के भाई सुभाष की मौजूदगी में पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिजनौर भेज दिया. सीओ गजेंद्र पाल सिंह ने बताया कि क्षेत्र के लोगों ने बुधवार देर शाम मृतक विकास कुमार के शराब पीने का आदी होने और शराब के नशे में घूमते देखे जाने की जानकारी दी.
12:54 अपराह्न, 23-फ़रवरी-2023
कोतवाली सदर बाजार की कृष्णा पुरम कॉलोनी निवासी सात वर्षीय वर्धमान उर्फ मनु राणा का पुत्र डिंपल (17) फरवरी की शाम घर के बाहर खेलते समय लापता हो गया था. परिजनों ने उसकी काफी तलाश की, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला।
परिजनों ने बच्चे की गुमशुदगी दर्ज कराई थी, लेकिन बच्चे का कोई सुराग नहीं लगा। इससे नाराज परिजनों व क्षेत्रवासियों ने मंगलवार की शाम सड़क पर जुलूस निकाला। डीआईजी कार्यालय में हंगामा हो गया। जहां से बच्चा लापता हुआ है, उसके करीब ही धमोला नदी है। पुलिस ने बच्चे के नदी में डूबने की आशंका भी जताई थी। इसके चलते बुधवार को कोतवाली सदर बाजार पुलिस ने धमोला नदी के ऊपर पांच किलोमीटर तक ड्रोन कैमरा उड़ाकर बच्चे की तलाश की, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला. गुरुवार को बच्चे का शव नदी से बरामद किया गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
दोपहर 12:00 बजे, 23-फरवरी-2023
सनी बनकर परवेज ने लिए सात फेरे, शादी के बाद सामने आई हकीकत
दिल्ली निवासी हिंदू युवती ने बताया कि उसके माता-पिता नहीं हैं। उनका पालन-पोषण उनकी मौसी ने मवाना में किया। वह मवाना के इंटर कॉलेज में पढ़ती थी। एक युवक से दोस्ती हुई, जिसने खुद को हिंदू बताते हुए अपना नाम सन्नी बताया। दोनों ने दिल्ली के एक मंदिर में शादी की। युवक ने अपने परिवार वालों को शादी में नहीं बुलाया था। शादी के बाद युवती को पता चला कि युवक का नाम सनी नहीं बल्कि परवेज है और वह मुस्लिम है। युवती का आरोप है कि चार माह से उसकी सास व अन्य ससुराल वाले उस पर धर्म परिवर्तन का दबाव बना रहे हैं. थाने में युवक के परिजनों ने कहा कि वे अब युवती पर धर्म परिवर्तन का दबाव नहीं बनाएंगे.
दोपहर 12:00 बजे, 23-फरवरी-2023
महिला एवं बाल संरक्षण संगठन (महिला सम्मान प्रकोष्ठ) की अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीति द्विवेदी ने प्रदेश के सभी जिलों के पुलिस अधिकारियों को पत्र लिखकर पिछले तीन साल में दर्ज दुष्कर्म के मामलों का ब्योरा मांगा है. इसके बाद एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने एसपी सिटी पीयूष सिंह व एसपी देहात अनिरुद्ध सिंह को भी ऐसी घटनाओं का ब्योरा जुटाने के निर्देश दिए हैं. इस ब्यौरे में यह भी पता लगाया जा रहा है कि कितने मामलों में चार्जशीट दाखिल हो चुकी है और कितने मामले अभी विचाराधीन हैं। पुलिस इन बिंदुओं पर रिपोर्ट तैयार कर रही है। दरअसल, विधान परिषद सदस्य डॉ. मान सिंह यादव की ओर से सदन में सवाल पूछा गया.
छात्रा से रेप के आरोप में मुंबई का साजिद गिरफ्तार
पुलिस ने बीसीए की छात्रा से दुष्कर्म के आरोपी रोजपार्क मुंब्रा निवासी साजिद पुत्र अब्दुल रहमान को परतापुर तिराहे से गिरफ्तार किया है. छात्रा ने मिलने के बहाने आरोपी को बुलाया और फिर पुलिस से गिरफ्तार करवा दिया। परतापुर क्षेत्र की रहने वाली बीसीए की छात्रा साजिद के संपर्क में दो साल पहले सोशल मीडिया के जरिए आई थी। दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई। इसके बाद आरोपी छात्रा को मुंबई ले गया, जहां उसने उसके साथ दुष्कर्म किया।
घरेलू कलह में महिला ने जहर निगल लिया
मेरठ के लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के राशिद नगर घंटा वाली गली निवासी एक महिला ने बुधवार की रात गृह क्लेश में जहर निगल लिया. महिला की हालत बिगड़ने पर परिजनों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया। महिला ने बताया कि पति ने घर में रखा कबाड़ बेच दिया था।
11:41 पूर्वाह्न, 23-फ़रवरी-2023
राज्यमंत्री जसवंत सैनी मां के निधन की सूचना मिलने के बाद देर रात लखनऊ से सहारनपुर लौटे थे। सोमती देवी का अंतिम संस्कार आज दोपहर रामपुर मनिहारान क्षेत्र के पैतृक गांव आजमपुर में किया जाएगा. वह अपने पीछे छह पुत्र व दो पुत्रियों का भरापूरा परिवार छोड़ गई हैं।
मेरठ देहात में नियम तोड़ने वालों पर पुलिस की लाठी
मेरठ देहात में गुरुवार को ट्रैफिक पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान वाहनों पर काली फिल्म लगाने और जातिसूचक शब्द लिखने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।
11:41 पूर्वाह्न, 23-फ़रवरी-2023
पश्चिमी उत्तर प्रदेश में समय से पहले गर्मी के बीच मौसम करवट ले रहा है। दिनभर आसमान साफ रहने से धूप का असर भी बढ़ता जा रहा है। एक सप्ताह से तापमान में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। बुधवार को अधिकतम और न्यूनतम तापमान में मामूली गिरावट दर्ज की गई है। मौसम विज्ञान कार्यालय में दिन का अधिकतम तापमान 28.7 डिग्री सेल्सियस और रात का न्यूनतम तापमान 15.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
सरदार वल्लभ भाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक डॉ. यूपी शाही का कहना है कि दो से तीन दिनों तक तापमान 30 डिग्री से नीचे रहने की संभावना है, जबकि रात का तापमान 15 डिग्री से नीचे रहेगा। पहाड़ों पर बदले मौसम के कारण वेस्ट यूपी में भी तापमान में गिरावट की संभावना है।
बसपा पार्षद के पति की अवैध कॉलोनी पर चला बुलडोजर
एमडीए ने बुधवार को चारों जोन के 16 सब जोन में अवैध कॉलोनियों व अवैध निर्माण के खिलाफ अभियान चलाया। अमहेड़ा रोड पर बसपा पार्षद के पति की अवैध कॉलोनी समेत छह कॉलोनियों को जमींदोज कर दिया गया. कहीं-कहीं छिटपुट विरोध प्रदर्शन भी हुए, लेकिन भारी बल के कारण प्रदर्शनकारी ज्यादा देर टिक नहीं सके। एमडीए की टीम ने बुधवार को अमहेड़ा स्थित मवाना रोड वार्ड 24 के बसपा पार्षद सविता के पति जयवीर सिंह की अवैध कॉलोनी को तोड़ दिया. कुछ दिन पहले रात भर मिट्टी डालकर मुख्य सड़क को चार फीट ऊंचा बना दिया गया था।
जोन बी के अंचल अधिकारी वीके सोनकर ने बताया कि सुरेंद्र सिंह व जयवीर सिंह द्वारा शिवलोक कॉलोनी के बराबर 65 हजार वर्ग मीटर में बिना नक्शा स्वीकृत कराये प्लॉटिंग की जा रही थी. जोन ए में लिसाड़ी रोड पर 150 वर्ग मीटर में राशिद मलिक व मोहित जैन द्वारा किए गए अवैध निर्माण को तोड़ा गया।
शादी में आए युवक से मारपीट कर दी
बागपत जिले में शादी में शामिल होने आए एक युवक पर हमला कर दिया गया. युवक पर लाठी-डंडों से हमला किया गया। हमले में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवक को अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
11:26 पूर्वाह्न, 23-फ़रवरी-2023
Meerut News Live: मेरठ देहात में नियम तोड़ने वालों पर पुलिस की लाठी, राज्यमंत्री जसवंत सैनी को मां का विलाप
Source link
Recent Comments