Sunday, March 26, 2023
spot_img

Meerut News: बारात के स्वागत की घर में चल रही थी तैयारी, रात में दूल्हे ने की ऐसी मांग, टूटा रिश्ता


दूल्हा (प्रतीकात्मक चित्र)

विस्तार

शादी से एक रात पहले दूल्हे ने बीस लाख रुपये दहेज में देने से मना करने पर दूल्हे ने शादी से इनकार कर दिया। मामले की शिकायत लेकर दुल्हन परिवार सहित ब्रह्मपुरी थाने पहुंची और दूल्हे व उसके परिजनों पर कार्रवाई की मांग को लेकर हंगामा किया. पुलिस ने दूल्हे पक्ष को थाने बुलाया और पीड़ित पक्ष को मामला दर्ज कर कड़ी कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।

माधवपुरम निवासी कुसुम ने बताया कि एमए की पढ़ाई कर रही उसकी बेटी नीतू का रिश्ता दबथुआ निवासी हर्ष से तय हो गया था. 21 फरवरी को वह माधवपुरम से सगाई करके दबथुआ गया था। इसमें एक कार और दहेज का सारा सामान दे दिया।

शादी की रस्में बुधवार को दिल्ली रोड स्थित प्रेम ग्रीन मंडप में होनी थी। मंगलवार को दुल्हन को दूल्हे का फोन आया और कहा कि हम बारात तभी लाएंगे जब मंगलवार रात 11 बजे तक 20 लाख दे देंगे। इसके बाद फोन कट गया।

यह भी पढ़ें: यूपी बजट: मेरठ के विकास को लगेंगे पंख, गंगा एक्सप्रेस-वे पकड़ेगा रफ्तार, रैपिड के लिए 1306 करोड़ जारी


Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments