Monday, March 27, 2023
spot_img

मिर्जापुर : देवरहा बाबा के आश्रम में मोहन भागवत ने तीसरी बार लिया अखंड भारत का संकल्प, 51 मन के लड्डुओं का भोग लगाया


विंध्याचल मंदिर में मोहन भागवत
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

विंध्याचल महुआरी कला स्थित देवरहा बाबा हंस आश्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सर संघ चालक मोहन भागवत ने तीसरी बार अखंड भारत निर्माण का संकल्प लिया. देवरहा हंस बाबा ने संघ प्रमुख से कहा कि चीन और पाकिस्तान का सफाया हो जाएगा। पाकिस्तान गरीब हो गया है। कटोरा लेकर फिर रहा है, पर मिलेगा कुछ नहीं। यह बर्बाद होने की कगार पर है। अखंड भारत बनाने के लिए कैलाश मानसरोवर के साथ-साथ 40 हजार वर्ग किलोमीटर जमीन चीन से वापस लानी है। इसके साथ ही उन्होंने अखंड भारत के निर्माण को लेकर तीसरी बार संकल्प लिया।

आरएसएस प्रमुख सोमवार शाम देवरहा हंस आश्रम पहुंचे थे। सबसे पहले मैं बाबा से मिला। उन्होंने बाबा के समक्ष संकल्प लेने के साथ ही पाकिस्तान की कंगाली के लिए आभार भी व्यक्त किया. आरएसएस प्रमुख सोमवार को बाबा से मिले और उनके कमरे में जाकर प्रसाद ग्रहण किया।

मंगलवार की सुबह स्नान-ध्यान के बाद संकट मोचन हनुमान मंदिर में 51 मन के लड्डुओं का भोग लगाया गया और हवन किया गया. इसके बाद ब्रह्मऋषि देवरहा बाबा परिसर स्थित गीता मानस मंदिर गए। वहां बाबा के स्पर्श से रखे गीता और मानस के दोनों शिलाओं को संघ प्रमुख के हाथों से स्थिर किया गया।


Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments