मुरादाबाद में सड़क हादसा
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मुरादाबाद के भगतपुर थाना क्षेत्र के अलीगंज-दलपतपुर मार्ग पर रविवार दोपहर करीब डेढ़ बजे कैंटर ने सामने से आ रही टाटा मैजिक को टक्कर मार दी. इस हादसे में मैजिक सवार चालक समेत भोजपुर क्षेत्र के 10 लोगों की मौत हो गयी. 13 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। मैजिक में सवार सभी लोग रिश्तेदार की शादी में शामिल होने रामपुर जा रहे थे. हादसे में जान गंवाने वालों में दो सगी बहनें और मां-बेटे शामिल हैं।
सड़क हादसे में घायल हुए इस्तेकर का कॉस्मॉस अस्पताल में इलाज चल रहा है। आईसीयू में भर्ती इस्तेकर के सिर से पैर तक पट्टियां बंधी हैं। घायल ससुर से मिलने देहरादून से उनकी बहू आई थी। बहू को देखते ही इस्तेकर की आंखों से आंसू बहने लगे। वह अपने ससुर को सांत्वना दे रही थी, लेकिन इस्तेकर यह पता लगाने के लिए दृढ़ था कि उसका बेटा बिलाल कहां है।
बहू का हाथ थामे इस्तेखार एक बार अपने बेटे बिलाल को दिखाने की मिन्नतें करने लगा। बहू कह रही थी कि बिलाल दूसरे कमरे में है। हिम्मत रखो, सब ठीक हो जाएगा। इस्तेखार को नहीं पता था कि उनका बेटा और पत्नी आसिफा अब इस दुनिया में नहीं हैं. हादसे का शिकार हो चुके हैं। बेटे के गम में पिता पागल हो गया था। उसे नहीं पता था कि वह पिकअप में बैठकर किसी समारोह में जा रहा है।
मेरी माँ कहाँ है, मुझे ढूंढो भाई
हादसे में हनीफा की मौत हो गई है। उसका बेटा फरहान (13) जिला अस्पताल में भर्ती है। बेटे को नहीं पता कि उसकी मां अब दुनिया में नहीं रही। वह बार-बार रिश्तेदार के भाई जहांगीर आलम से अपनी मां को बुलाने की गुहार लगा रहा था। कह रहा था कि भाई मेरी मां कहां है। उससे मिलो उसे मुझ पर जरा सी भी फिक्र नहीं है। बच्चों की देखभाल कर रहे जहांगीर ने बताया कि वह हनीफा का भतीजा है. घायल बेटे और बेटी को अभी तक यह नहीं बताया गया है कि उनकी मां की मौत हो गई है। पूछने पर फरहान ने बताया कि वह पांचवीं कक्षा में पढ़ता है।
Source link
Recent Comments