Tuesday, May 30, 2023
spot_img

मां-पापा रोते नहीं: मैंने विशाल से सच्चा प्यार किया था… अब मैं उसके पास जा रही हूं, लड़की ने लिखा ये मैसेज, दी जान- यंग वुमन सूइसाइड इन होटल आफ्टर हर्ट बाय डेथ ऑफ लवर इन कानपुर


मानसी की फाइल फोटो
– फोटो : अमर उजाला

उत्तर प्रदेश के कानपुर से हैरान करने वाली खबर सामने आई है। दो दिन पहले शुक्लागंज में प्रेमी की आत्महत्या से आहत प्रेमिका ने भी रविवार को होटल के कमरे में फांसी लगा ली. पुलिस को मौके से सुसाइड नोट, देशी शराब की बोतल और ब्लेड मिला है।

सुसाइड नोट में लिखा है कि मुझे माफ कर दो माता-पिता, मैं तुम्हारी अच्छी बेटी नहीं बन सकी। मैं वास्तव में विशाल से प्यार करती थी, उससे शादी की और उसके पास जा रही हूं। मोहल्ला अंबिकापुरम निवासी रमेश चंद्र की बेटी मानसी (27) उन्नाव के एक फाइनेंस बैंक के लोन विभाग में काम करती थी.

रविवार को पोनीरोड स्थित गुप्ता मार्केट के पास एक होटल के कमरे में उसका शव पंखे से लटका मिला। होटल मैनेजर करुणा शंकर शुक्ला की सूचना पर पुलिस पहुंची तो कमरा अंदर से बंद था। पुलिस ने कमरे का दरवाजा तोड़कर शव कब्जे में लिया।

कोतवाली प्रभारी अवनीश कुमार सिंह ने बताया कि होटल में दी गई आईडी के आधार पर परिजनों को सूचना दी गई. पिता रमेश चंद्र ने बताया कि मानसी की डेढ़ साल पहले नीट परीक्षा के दौरान गोविंदनगर निवासी विशाल दुबे से मुलाकात हुई थी. इसके बाद दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं।


Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments