मेयर अशोक तिवारी को गदा देते उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मोरया व नगर आयुक्त शिपू गिरी
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
वाराणसी में जब मेयर ने शपथ ली तो परंपरा के मुताबिक नगर आयुक्त ने उन्हें चांदी की गदा सौंपी, फिर मेज पर गदा रख दी. शपथ लेने के बाद महापौर ने शनिवार को नगर निगम में अवकाश घोषित कर दिया। इससे रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर हर हर महादेव के जयघोष से गूंज उठा।
इसे भी पढ़ें-
सबका अपना पहनावा
शपथ ग्रहण में बीजेपी पार्षद अलग ही रंग में नजर आए. सभी भगवा पगड़ी और कुर्ता पहनकर आए थे। इस ड्रेस में ली शपथ वहीं कांग्रेस पार्षद सफेद शर्ट और काली पैंट पहनकर पहुंचे। मुस्लिम महिलाओं ने बुर्के में शपथ ली। सपा पार्षदों ने लाल टोपी पहनकर शपथ ली।
Source link
Recent Comments