बच्चों की बरामदगी के लिए परिजनों के समर्थन में उतरे सामाजिक संगठन
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
नौ मई को वाराणसी के कैंट रेलवे स्टेशन से लापता हुई राजस्थान की किशोरी नीतू की तलाश में जीआरपी की तीन टीमें लगी हुई हैं. सीसी फुटेज में किशोरी पैदल ही स्टेशन से बाहर जाती दिख रही है। आशंका जताई जा रही है कि बाहर निकलते समय किशोरी किसी वाहन में सवार हो गई होगी। राजस्थान के नागौर निवासी विनोद कुमार की पुत्री नीतू नौ मई को थाने से लापता हो गयी थी.
काफी खोजबीन के बाद पिता ने 10 मई को कैंट जीआरपी में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करायी. कैंट जीआरपी इंस्पेक्टर हेमंत सिंह ने बताया कि सीसी कैमरे में नीतू अकेले स्टेशन से बाहर जाती दिख रही है. उसके सामने लगे सीसी कैमरे की जांच की जा रही है। जीआरपी की तीन टीमें युवती की बरामदगी के प्रयास में लगी हैं।
बच्चों की बरामदगी के लिए परिजनों के समर्थन में उतरे सामाजिक संगठन
कैंट रेलवे स्टेशन से लापता हुई राजस्थान की किशोरी नीतू और गाजीपुर की बच्ची प्रिया के परिजनों के समर्थन में कई सामाजिक संगठन आगे आए हैं. बुधवार को किन्नर समाज के अध्यक्ष सलमान व दीक्षा महिला कल्याण एवं शोध संस्थान की अध्यक्ष संतोषी शुक्ला ने पहुंचकर वरुणा पुल स्थित शास्त्री घाट पर परिजनों के धरने का समर्थन किया.
इसे भी पढ़ें: श्रीरामचरितमानस अब बना दुनिया का सबसे लंबा गीत, बनारस के जगदीश के नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड
Source link
Recent Comments