Sunday, December 10, 2023
spot_img

यूपी: शाही में अब तीसरी महिला की हत्या, हैवानियत के बाद फेंका शव… हत्या का एक ही तरीका और पैरों के नीचे से गायब होते रहे सबूत – Bareli Crime News


35 दिन में तीसरी महिला की हत्या
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के शाही थाना क्षेत्र में 35 दिन के अंदर शनिवार को तीसरी महिला की हत्या कर दी गई. यहां के एक गांव की 37 वर्षीय महिला को यातनाएं देकर मौत के घाट उतार दिया गया। उसका शव झाड़ियों में पड़ा मिला। गले में साड़ी का फंदा लगा हुआ था।

शरीर पर खरोंच के निशान थे. कपड़े अस्त-व्यस्त थे। आभूषण भी गायब थे। रविवार को पोस्टमार्टम कराया जाएगा। नामजद रिपोर्ट के लिए तहरीर दे दी गई है। 17 जून को कुलचा गांव की धनवती और 30 जून को आनंदपुर की प्रेमवती की हत्या कर शव को इसी तरह खेत में फेंक दिया गया था.

महिला सुबह आठ बजे अपने पति के साथ खेत में मिर्च तोड़ने गई थी। वहां से पति शाही की साप्ताहिक बाजार गया। मिर्च तोड़ने के बाद महिला जानवरों के लिए घास काटने लगी. रात 11 बजे बेटा खेत पर पहुंचा। उसने घर ले जाने के लिए घास का गट्ठर माँ के सिर पर रख दिया।

बेटे ने बताया कि वह खेत पर रुककर मिर्च तोड़ने लगा। मां घर के लिए निकल चुकी थी. दोपहर दो बजे घर से बहन का फोन आया कि मां अभी तक नहीं आई है। तब चिंता हुई. पिता व परिजनों को सूचना दी। इसके बाद उसकी तलाश शुरू हुई. शाम चार बजे उसका शव गांव से 50 मीटर दूर झाड़ियों में पड़ा मिला।


Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments