चारबाग रेलवे स्टेशन पर यात्री
फोटो: अमर उजाला
विस्तार
आने वाले दिनों में लखनऊ से गुजरने वाली कई ट्रेनों का रूट बदला हुआ मिलेगा। कुछ ट्रेनों को भी रोका जा रहा है. पंजाब से बिहार जाने वाली ट्रेनों का परिचालन रविवार से प्रभावित रहेगा. समस्तीपुर मंडल में दोहरीकरण कार्य के कारण ट्रैफिक ब्लॉक लिया गया है, जिसके कारण ट्रेनों को रोककर चलाया जाएगा. पूर्वोत्तर रेलवे के सीपीआरओ पंकज कुमार सिंह ने बताया कि यात्री सुविधा को देखते हुए बिहार के समस्तीपुर मंडल के किशनपुर से रामभद्रपुर के बीच दोहरीकरण रेल लाइन बिछायी जा रही है. इस दौरान 22 से 26 जुलाई तक कई ट्रेनों को डायवर्ट किया जाएगा, कई ट्रेनों को रोका जाएगा और कई ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट और ओरिजिनेट किया जाएगा.
24 से 26 जुलाई तक दरभंगा से चलने वाली ट्रेन 02569, 22 से 25 जुलाई तक नई दिल्ली से चलने वाली 02570 ट्रेन को गोरखपुर-पनियहवा-सिकटा-सीतामढ़ी-दरभंगा के रास्ते चलाया जाएगा. 24 जुलाई को दरभंगा से चलने वाली ट्रेन 09466 और 23 से 25 जुलाई तक जयनगर से चलने वाली 12561 ट्रेन, 22 से 24 जुलाई तक नई दिल्ली से चलने वाली 12562 ट्रेन मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी-दरभंगा के रास्ते चलाई जाएगी. 24 से 26 जुलाई तक दरभंगा से चलने वाली 12565 ट्रेन परिवर्तित मार्ग दरभंगा-सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर के रास्ते, 22 से 25 जुलाई तक नई दिल्ली से चलने वाली 12566 ट्रेन परिवर्तित मार्ग मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी-दरभंगा के रास्ते, 23 से 25 जुलाई तक दरभंगा से चलने वाली 15211 ट्रेन परिवर्तित मार्ग दरभंगा-सीतामढ़ी-रक्सौल- सगौली से चलाई जायेगी.
इसी तरह 22 से 24 जुलाई तक अमृतसर से चलने वाली 15212 ट्रेन को सगौली-रक्सौल-सीतामढ़ी-दरभंगा, 23 जुलाई को कामाख्या से चलने वाली 15655 ट्रेन को कामाख्या-श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा, 24 और 26 जुलाई को समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी और दरभंगा से चलने वाली 19166 ट्रेन को दरभंगा-सी के रास्ते डायवर्ट किया गया. इसे तमढ़ी-मुजफ्फरपुर के रास्ते चलाया जायेगा.
इन ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट और ओरिजिनेट किया जाएगा
सीपीआरओ ने बताया कि 23 जुलाई को अमृतसर से चलने वाली 04652 ट्रेन जयनगर की बजाय मुजफ्फरपुर तक जायेगी. एलटीटी से 24 जुलाई तक चलने वाली 11061 ट्रेन भी मुजफ्फरपुर पहुंचेगी. 24 जुलाई को अमृतसर से चलने वाली 14650 ट्रेन समस्तीपुर तक, 25 जुलाई को जयनगर से चलने वाली 04651 ट्रेन, 23 से 26 जुलाई को जयनगर से चलने वाली 11062 ट्रेन मुजफ्फरपुर से और 25 जुलाई को जयनगर से चलने वाली 14649 ट्रेन और 4 और 26 जुलाई को जयनगर से चलने वाली 14673 ट्रेन समस्तीपुर से चलेगी.
27 और 29 को लखनऊ रूट की तीन ट्रेनें प्रभावित
उत्तर रेलवे के मुरादाबाद रेल खंड के गंगा नहर पर नए रेलवे पुल के निर्माण के कारण 27 और 29 जुलाई को लखनऊ से गुजरने वाली तीन ट्रेनें प्रभावित रहेंगी। 15128 नई दिल्ली बनारस एक्सप्रेस 27 को तीन घंटे देरी से चलेगी। वहीं ट्रेन संख्या 12325 कोलकाता नंगलडैम एक्सप्रेस 27 को सरहिंद तक संचालित की जाएगी। वापसी दिशा में 12326 नांगलडैम कोलकाता 29 जुलाई को सरहिंद से प्रस्थान करेगी। दूसरी ओर लखनऊ जं. 24 और 31 जुलाई को अमृतसर से चलने वाली 12530 लखनऊ जंक्शन-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस के अलावा, 23 और 30 जुलाई को अमृतसर से चलने वाली 14674 अमृतसर-जयनगर शहीद एक्सप्रेस को गोरखपुर कैंट-कप्तानगंज-सीवान के रास्ते चलाया जाएगा।
Source link
Recent Comments