Saturday, June 3, 2023
spot_img

रेलकर्मी की मौत का मामला: पत्नी के बगल में सो रहे पति की गला दबा कर हत्या, बोली- उसे नहीं पता कैसे हुआ


गोरखपुर में रेलकर्मी की हत्या
फोटोः अमर उजाला।

विस्तार

गोरखपुर जिले के गोरखनाथ थाना क्षेत्र के दिग्विजयनगर में बुधवार दोपहर करीब दो बजे रेलकर्मी अफरोज (50) की गला रेतकर हत्या कर दी गई. आरोप है कि 25 वर्षीय पत्नी शादिया ने अपने प्रेमी व किराएदारों के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया है. रेलकर्मी के भाई जावेद की तहरीर पर पुलिस ने पत्नी शादिया, किराएदार अरसद, अभिषेक चौधरी व दो अन्य अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

आरोपी घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गए हैं। पुलिस पत्नी समेत दस किराएदारों को हिरासत में लेकर मामले की जांच कर रही है। उधर, हत्या की सूचना पर जब भाई कमरे में पहुंचा तो उसने अपनी पत्नी को रेलकर्मी के शव के पास सोता पाया. उन्होंने घटना की जानकारी होने से इनकार किया।

इसे भी पढ़ें: गोरखपुर रेलकर्मी की हत्या: आधी उम्र की महिला की खातिर कर्ज लेकर बनवाया था आलिशान घर, उसी में मिली थी लाश

गोरखपुर जिले के गोरखनाथ थाना क्षेत्र के दिग्विजयनगर में बुधवार दोपहर करीब दो बजे रेलकर्मी अफरोज (50) की गला रेतकर हत्या कर दी गई.


Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments