Saturday, June 3, 2023
spot_img

देवरिया में बोले रवि किशन पहले प्रदेश में माफियाओं का राज था, अब जान की भीख मांग रहे फिल्म अभिनेता और गोरखपुर के सांसद रवि किशन का रेलवे स्टेशन पर स्वागत


देवरिया में रवि किशन।
फोटोः अमर उजाला।

विस्तार

फिल्म अभिनेता व गोरखपुर सांसद रवि किशन का सांसद रवींद्र कुशवाहा के नेतृत्व में भाजपा नेताओं ने सोमवार सुबह रेलवे स्टेशन पर फूल-माला पहनाकर अभिनंदन किया. जैसे ही सांसद प्लेटफॉर्म दो पर उतरे ट्रेन में सफर कर रहे यात्रियों और मौजूद लोगों ने उनके साथ सेल्फी लेना शुरू कर दिया. जिससे प्लेटफार्म दो पर भीड़ लग गई।

रेलवे स्टेशन से निकलकर सांसद शहर के सोहनाग रोड स्थित समता निवास पहुंचे, जहां कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि इस बार निकाय चुनाव में भाजपा पूरे प्रदेश में परचम लहराने जा रही है.

उन्होंने इसका श्रेय भाजपा सरकार के विकास के लिए किए जा रहे प्रयासों को दिया। कहा कि भाजपा सरकार में कानून व्यवस्था में सुधार हुआ है। पहले माफिया का राज था, अब माफिया घुटने टेक कर जिंदगी की भीख मांग रहे हैं।

इसे भी पढ़ें: डर के साये में बीटेक का छात्र बोला- बुलेट-बम के फटने से कांपती है रूह, अब यूपी सरकार से है उम्मीद

सलेमपुर सांसद रवींद्र कुशवाहा ने कहा कि कार्यकर्ताओं के बल पर इस बार पूरे प्रदेश में होने वाले निकाय चुनाव में भाजपा सरकार जीत दर्ज करने जा रही है. जिला पंचायत अध्यक्ष गिरीश तिवारी ने कहा कि चुनाव में भाजपा की जीत के बाद ट्रिपल इंजन की सरकार तेजी से विकास कार्य करेगी।

इस दौरान लार प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि अमित सिंह बबलू बलवीर सिंह दादा, जय नाथ कुशवाहा उर्फ ​​गुड्डन, डॉ. त्रिपुणायक विश्वकर्मा, रत्नेश कुमार मिश्रा, अजय दुबे, सत्यप्रकाश सिंह, विनय पांडे, अशोक तिवारी, उमाकांत मिश्रा, बचनदेव गोंड, विकास रौनियार, अशोक कुशवाहा, अनिल ठाकुर, अवधेश मधेशिया व राजेश शाह आदि मौजूद रहे।

दीर्घेश्वरनाथ मंदिर के दर्शन किए

गोरखपुर सांसद रविकिशन शुक्ला सलेमपुर सांसद रवींद्र कुशवाहा, जिला पंचायत अध्यक्ष गिरीश चंद तिवारी, लार प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि अमित सिंह बबलू के साथ सोमवार को मझौलीराज स्थित बाबा दीर्घेश्वरनाथ नाथ मंदिर पहुंचे. जहां बाबा ने दीर्घेश्वरनाथ नाथ मंदिर में पूजा अर्चना की। हर हर महादेव के जयघोष से मंदिर परिसर का माहौल भक्तिमय हो गया। लोगों का उत्साह देखकर सांसद ने कहा कि मैं सलेमपुर के लोगों के साथ एक फिल्म की शूटिंग करना चाहता हूं, अगर यहां के लोगों की राय बनती है तो इस पर विचार किया जाएगा.


Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments